चलती कार में अचानक लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। अशोक कुमार शहर के लोहार बाग के निवासी हैं। अशोक ने बताया वह रविवार देर रात बिजवार की तरफ से लौट रहे थे। अचानक कार में आग लग गई।
सीतापुर, रविवार रात इंडस्ट्रियल क्षेत्र बिजवार से घर को लौट रहे अशोक कुमार की कार में अचानक नेशनल हाईवे पर आग लग गई। कार में भड़की को देखकर वहीं आसपास टहल रहे चंद्रा गुप्ता ने तत्काल यूपी डायल 112 पुलिस को कॉल की। कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस आ गई और बचाव कार्य में जुट गई। वैसे इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। गनीमत रही, इस हादसे में कार मालिक अशोक बाल-बाल बच गया, जबकि उसकी कार धूं-धूं कर जल गई। हादसा देख मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को आग से जलने से बचाने की कोशिश की, पर वह कामयाब नहीं हो पाए और कार जलकर राख हो गई।
चलती कार में अचानक लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। अशोक कुमार शहर के लोहार बाग के निवासी हैं। अशोक ने बताया वह रविवार देर रात बिजवार की तरफ से लौट रहे थे। अचानक कार में आग लग गई तो जल्दबाजी में उसे हाईवे के नीचे उतारा और अपने को सुरक्षित किया। अशोक का कहना है कि कार में आग किस कारण लगी, इस बात को वह स्पष्ट समझ नहीं पा रहे हैं। उधर, शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि व्यापारी अशोक कुमार पूरी तरह से सुरक्षित हैं, उनकी कार में शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। कोतवाल ने बताया कि अशोक बिजवार क्षेत्र से घर की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ है।
पहले भी हो चुके हादसे
कार में आग लगने का यह कोई पहला वाकया नहीं है, इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। अभी कुछ दिनों पहले नैमिषारण्य में एक कार में आग लग गई थी। जिला मुख्यालय पर लक्ष्मणपुर के पास भी चलती कार में आग लग गई थी।