सीतापुर में पीड़ि‍त ने तहसील कार्यालय में किया आत्‍महत्‍या का प्रयास, गले में फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ा युवक

सीतापुर में कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक व उसकी बेटी की घर में घुसकर पिटाकर दी। पुलिस सेे शिकायत की तो मामले का रफ-दफा कर दिया गया। सुनवाई न होने पर उसने तहसील कार्यालय पहुंचकर आत्‍मदाह का प्रयास किया।

 

सीतापुर  पिटाई से आहत युवक रस्सी लेकर महमूदाबाद तहसील परिसर में लगे पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। रस्सी का फंदा बनाकर गले मे डाल लिया। इसकी जानकारी हुई तो पुलिस और प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। मान-मनौव्वल के बाद युवक को पेड़ से नीचे उतारा गया। घर के सामने कूड़ा डालने से मना करने पर गांव के दबंगों ने युवक की पिटाई की थी।

रामपुर मथुरा के शिकारपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र श्रीकांत के घर के सामने पड़ी सहन की भूमि पर गांव के ही मोहन, सोहन, रामेश्वर, गोविंद, कूड़ा डालते हैं। घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करने पर दबंग जान से मारने की धमकी देने लगे। राजेश ने छह मई को एसडीएम महमूदाबाद को इस संबंध में शिकायती पत्र भी दिया था। शिकायत की बात पता चली तो मोहन, सोहन, बलेसर, बिजेंद्र, मनीष, कीलेश्वर, रामेश्वर, जंगली, गोविंद, प्रेम, गुलाब चंद्र आदि ने राकेश के घर में घुसकर कर उससे मारपीट की।

राजेश और उसकी बेटी श्रावस्ती को मोहन ने कांता मार दिया। पुलिस ने एनसीआर दर्जकर मामले को रफा दफा कर दिया। मारपीट और कार्रवाई न होने से आहत राजेश गुरुवार सुबह करीब छह बजे महमूदाबाद तहसील कार्यालय परिसर जा पहुंचा। गले में रस्सी का फंदा डालकर पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। काफी मान-मनौव्वल के बाद सीढ़ी लगाकर उसे नीचे उतारा गया।

मामले के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गांव भेजी जा रही है। जांच-पड़ताल के बाद निष्पक्षता से मामले के निस्तारण होगा। – मनीष कुमार, तहसीलदार महमूदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *