लखीमपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह परिवहन निगम की अनुबंधित बस पीछे से डंपर में घुस गई। इससे चालक परिचालक समेत आठ सवारियां चोटिल हो गई। वहीं रेउसा व अटरिया में हादसे में अधिवक्ता समेत दो की मौत गई।
सीतापुर : लखीमपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह परिवहन निगम की अनुबंधित बस पीछे से डंपर में घुस गई। इससे चालक, परिचालक समेत आठ सवारियां चोटिल हो गई। वहीं, रेउसा व अटरिया में हादसे में अधिवक्ता समेत दो की मौत गई। गोला डिपो की अनुबंधित बस मंगलवार की सुबह तीन बजे लखनऊ से सवारियां लेकर गोला जा रही थी। लखीमपुर मार्ग पर ओवरब्रिज के पास मौरंग भरे खड़े डंपर में पीछे से बस घुस गई।
इससे बस सवार चालक लखीमपुर के द्वारिकानगर गोला के मुकेश सिंह, परिचालक गोला के राजेंद्र नगर निवासी राजेश सक्सेना, शेखनापुर के लवकुश, विकास वर्मा, प्रतापगढ़ के देवरी के श्यामलाल, बिसवां के भकली देवताना निवासी श्रीधर, बिहार के बक्सर के चेकसा फाइसा के राजा, लखीमपुर के पलिया के गोविंदनगर के राकेश यादव घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में सवार अन्य यात्री बाल-बाल बच गए।