सीतापुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक मित्र को गोली मारी, रुपयों से भरा बैग लेकर फरार

सीतापुर के बिसंवां-सिधौली रोड पर बाइक सवार बदमाश बैंक मित्र को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैंक मित्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

 

सीतापुर, बिसवां-सिधौली रोड पर अमझला के पास बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मित्र को गोली मारकर रुपयों का बैग लूट लिया। रामपुर कला इलाके का रहने वाला बैंक मित्र, बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था। रुपयों छीनने में बदमाशों और बैंक मित्र के बीच हाथापाई भी हुई। गोली लगने से घायल बैंक मित्र को लखनऊ रेफर किया गया है। वारदात रामपुर कला इलाके की है।

बिसवां के गांव ब्रह्मापुरवा के अरुण पुत्र महेश बैंक मित्र है। वह अमझला में बैंक आफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है। शनिवार को वह अपने भाई पंकज के साथ बाइक से ग्राहक सेवा केंद्र जा रहा था। बिसवां-सिधौली रोड पर गांव अमझला-पचहत्तर के बीच दो बाइकों से आए बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। दोनों भाई बदमाशों से भिड़ गए। छीनाझपटी में बदमाशों ने अरुण को गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर गया और बदमाश रुपयों का बैग लेकर भाग गए। भाई पंकज ने पुलिस और परिवारजन को सूचना। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी जमा हो गए। घायल बैंक मित्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां लाया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। बैग में रुपये कितने थे, अभी यह स्पष्ट नही हो सका है।

घटनास्थल पहुंची बिसवां पुलिस, रामपुर कला पुलिस भी सक्रियः वारदात की जानकारी हुई तो बिसवां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लोगों से घटना की जानकारी ली। पजा चला कि वारदात रामपुर कला इलाके में हुई है। उधर, रामपुर कला पुलिस भी जांच में जुटी है। दिन दहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी है। कोतवाली  प्रभारी बिसवां राजीव सिंह ने बताया कि घटना रामपुर कला इलाके में हुई है। बैंक मित्र का ग्राहक सेवा केंद्र बिसवां  इलाके में है। वहीं थानाध्यक्ष रामपुर कला ने बताया कि अमझला के पास वारदात हुई है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *