सीतापुर में दो युवकों के नहर में डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। युवकों की तलाश में गोताखोंरो के साथ कोतवाल भी नहर में कूद पड़े। युवकों का एक किलोमीटर की दूरी में कहीं कोई पता नहीं चल सका है।
सीतापुर, दुकान बंद कर नहाने आए दो युवक शारदा सहायक नहर में डूब गए। राहगीरों ने युवकों के डूबने की सूचना परिवारजन को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश में जुटी है। हादसा शारदा सहायक नहर महजिदिया पुल के पास हुआ। नहर के पास ग्रामीणाें की भीड़ जमा है। इसी दौरान युवक की तलाश में कोतवाल भी गोताखोरों के साथ नहर में कूद पड़े।
मोहम्मदी टोला में रहने वाला समीर पुत्र रफीक अपने दोस्त अनस पुत्र इशरत मूल निवासी बेनीगंज हरदोई व राहुल के साथ दोपहर करीब 12.30 बजे बाल कटिंग की दुकान बंद कर चंबलबाग ट्यूबवेल पर नहाने के लिए निकला था। अनस, करीब चार वर्षों से मोहम्मदी टोला में अपने नानी रोशन जहां के घर पर ही रहता था और बाल कटिंग का काम करता था। राहुल ने बताया कि वह तीनों ट्यूबवेल पर पहुंचे तो नहर में नहाने की योजना बन गई। तीनों शारदा सहायक नहर पर महिजिदिया पुल पहुंचे। जहां तीनों ने ठेले पर चाट खाया। राहुल ने बताया कि चाट खाने के बाद वह वापस चला गया और समीर व अनस नहाने के लिए रुक गए। दोपहर करीब तीन बजे अनस के रिश्तेदारों को आफताब नाम के व्यक्ति ने फोन कर अनस व समीर के डूबने की सूचना दी।
काशीराम कालोनी के पास काल कटिंग की थी दुकान : अनस की नानी रोशन जहां ने बताया कि अनस काशीराम कालोनी के पास दुकान पर बाल कटिंग करता था। दोपहर में वह घर आया था। उसने कहा कि दुकान बंद है, वह बाहर जा रहा है। कुछ देर बाद नहर में डूबने की सूचना मिली।
गोताखोरों के साथ नहर में कूदे कोतवाल : अनस व समीर की तलाश में लहरपुर कोतवाल मनीष सिंह भी गोताखोरों के साथ नहर में कूदे। युवकों की तलाश में वह करीब एक किलोमीटर दूर तक गए ग्रामीण भी युवकों की तलाश में जुटे हैं। देर शाम तक युवकों का पता नहीं चला था।