दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में सीबीआई ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। यहां सीबीआई ने कोर्ट की अनुमति पर केजरीवाल से पूछताछ की। इसके बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले कल यानी मंगलवार को सीबीआई ने तिहाड़ जेल पहुंचकर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी।
नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार (26 जून) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से अनुमति के बाद जांच एजेंसी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में सीबीआई ने केजरीवाल की पांच दिन की रिमांड मांगी है, जिस पर कभी भी फैसला आ सकता है।इससे पहले सीएम को ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, फिलहाल केजरीवाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में थे। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के अधिवक्ता ने सीबीआई की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए और पूछा कि केजरीवाल एक गवाह से एक आरोपित में कैसे बदल गए? दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट रूम में मौजूद रहीं।
सीबीआई मुख्यालय जाने वाले रूट को एक तरफ से पूरी तरह बंद किया गया। तकरीबन 200 मीटर की दूरी तक रास्ता बंद किया गया है। किसी भी वाहन और मीडिया को भी आज मुख्यालय के आस-पास जाने नहीं दिया जा रहा है। सभी को 150 मीटर दूर रखा गया है। सिर्फ एक तरफ का आधा रास्ता खोला है।