देश में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के शुरू होने से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है। सीरम इंस्टीट्यूअ ऑफ इंडिया के बाद अब टीका उत्पादक फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने भी राज्यों के लिए कोविड वैक्सीन की कीमतें कम करने की घोषणा की है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के शुरू होने से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है। सीरम इंस्टीट्यूअ ऑफ इंडिया के बाद अब टीका उत्पादक फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने भी राज्यों के लिए कोविड वैक्सीन की कीमतें कम करने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन अब राज्यों को 400 रुपये में उपलब्ध होगी। कंपनी ने पहले इसकी कीमत 600 रुपए रखी थी।
मालूम हो कि देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टीके कोविशील्ड और भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन के साथ टीकाकरण हो रहा है। सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी के आपात इस्तेमाल की मंजूरी भी दे चुकी है। केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से अपने कोविड वैक्सीन की कीमतों को कम करने को कहा था। इस अपील का ही असर है कि दोनों कंपनियों ने अपने वैक्सीन की कीमतों को कम किया है।
इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को राज्यों के लिए अपने टीके की कीमतें कम की थीं। राज्यों को अब सीरम इंस्टीट्यूट के टीके 300 रुपये प्रति खुराक की दर से मिलेंगे। इससे पहले सीरम ने राज्यों के लिए अपने टीके की कीमत 400 रुपये प्रति डोज रखी थी। दोनों कंपनियों ने अपने टीकों के दाम ऐसे समय कम किए हैं जब विभिन्न राज्यों ने टीके की कीमतों पर भेदभाव के आरोप लगाए थे।
ऐसे में जब कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश में अफरातफरी का माहौल है और रोज तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं… सरकार ने महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाते हुए एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाए जाने की घोषणा की है। इसके लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।