पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने विनायक साहू की मृत्यु करने का जुर्म कबूल किया वहीं इस मामले में अंजनी साहू व उसके पुत्र विनायक साहू द्वारा साजिशन अपनी मां व उसके दूसरे पति इमरान को की हत्या करने के लिए चारों को सुपारी दी थी, पर उनकी यह गलती उनको भारी पड़ा
लखनऊ ! आवाज़ – ए – लखनऊ : पीजीआई क्षेत्र स्थित डलौन निवासी अंजनी साहू व उसके पुत्र विनायक ने अपनी मां और उसके दूसरे पति इमरान को जान से मारने के लिए चार अभियुक्तों को सुपारी दी थी। पर एडवांस ना मिलने के उपरांत चारों अभियुक्तों ने सुपारी देने वाले अंजनी साहू व उसके पुत्र विनायक में से विनायक को ही मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद वे फरार हो गए थे। पीजीआई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया डलौना में अंजनी साहू अपनी पत्नी शांति साहू व पुत्र विनायक साहू के साथ रहता था। कुछ समय पूर्व अंजनी साहू की पत्नी शांति साहू एक व्यक्ति इमरान के साथ भाग गई थी,
जिस पर अंजनी साहू व उसके पुत्र विनायक ने अपनी मां और उसके दूसरे पति इमरान को करने के लिए चार अभियुक्तों शिवम रावत पुत्र शिव बालक निवासी घागे कल्ली पूरब मोहनलालगंज लखनऊ 20 वर्षीय, आशीष पुत्र राम लखन निवासी धागे कल्ली पूरब मोहनलालगंज लखनऊ 21 वर्षीय, अमर पुत्र शमशेर आलम निवासी धागे कल्ली पूरब मोहनलालगंज लखनऊ 22 वर्षीय व शिवा पुत्र प्यारे रावत निवासी धागे कल्ली पूरब मोहनलालगंज लखनऊ 20 वर्षीय को ढाई लाख की सुपारी दी थी जिस पर अभियुक्तगण राजी हो गए थे। पर जब अभियुक्तगणों द्वारा विनायक को बुलाकर उससे डेढ़ लाख रुपए का एडवांस मांगा, तो विनायक ने मना कर दिया जिस पर अभियुक्तों और विनायक में बहस बाजी, गाली गलौज और मारपीट होने लगी इसी बीच अभियुक्त शिवा ने विनायक से उसकी मां को उसके व उसके पिता द्वारा सुपारी देने की बात बताने की बात कही, तो विनायक आग बबूला होकर चारों अभियुक्तों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकलने लगा नशे में धुत्त चारों अभियुक्तों ने विनायक द्वारा दी गई

धमकी पर वहां पड़े चाकू से उसके गर्दन पर वार किया और विनायक साहू को मौत के घाट उतार दिया विनायक की मृत्यु हो जाने पर चारों अभियुक्त वहां से फरार हो गए विनायक की मृत्यु पर उसके पिता अंजनी साहू द्वारा थाना पीजीआई में चारों अभियुक्तों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई जिस पर पीजीआई पुलिस ने दबीश दी और इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर चारों अभियुक्तों को ओमेक्स मेट्रो सिटी अंडरपास किसान पथ के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने विनायक साहू की मृत्यु करने का जुर्म कबूल किया वहीं इस मामले में अंजनी साहू व उसके पुत्र विनायक साहू द्वारा साजिशन अपनी मां व उसके दूसरे पति इमरान को की हत्या करने के लिए चारों को सुपारी दी थी, पर उनकी यह गलती उनको भारी पड़ा। चारों अभियुक्तों ने पैसे न मिलने के उपरांत स्वयं सुपारी देने वाले विनायक साहू को ही मौत के घाट उतार दिया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणों के निशानदेही पर पीजीआई पुलिस ने विनायक साहू पर वार करने वाले चाकू को भी बरामद कर लिया पीजीआई पुलिस चारों अभियुक्तों शिवम रावत, आशीष, अमीर व शिवा के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त करने में लगी है।