जिले में कोराना बम फूटा है। एक दिन की रिपोर्ट में 109 लाेग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें अधिकांश महानगरों से आने वाले लोग शामिल हैं। सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। रैपिड रिस्पांस टीम व निगरानी समितियां इनकी निगरानी कर रही हैं।
सुलतानपुर, जिले में कोराना बम फूटा है। एक दिन की रिपोर्ट में 109 लाेग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें अधिकांश महानगरों से आने वाले लोग शामिल हैं। सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। रैपिड रिस्पांस टीम व निगरानी समितियां इनकी निगरानी कर रही हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या अब 234 हो गई है। गुरुवार को चार हजार से अधिक लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए थे।
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल व करौंदिया स्थित लैब से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में संक्रमितों के बारे में जानकारी हुई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एएन राय ने बताया कि इन संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की खोज कराई जा रही है। पाजिटिव पाए गए ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी आइडी इस जिले की है, लेकिन वे दूसरे जिलों में रह रहे हैं। पोर्टल से मिली रिपोर्ट के आधार पर उन जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। उधर, कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बावजूद लोग सतर्कता नहीं बरत रहे। मास्क लगाने से गुरेज करने के साथ ही शारीरिक दूरी का अनुपालन करते भी नहीं दिख रहे।
75 बेडों पर पहुंचाई पाइप लाइनः बिरसिंहपुर अस्पताल में 75 बेडों को आक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ दिया गया है। कोराना संक्रमितों को भर्ती करने के लिए इस अस्पताल को रिजर्व रखा गया है। सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी स्वयं यहां की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।
टीकाकरण को लेकर बीएसए से मुलाकातः चुनाव ड्यूटी के लिए फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरा टीका व बूस्टर डोज अनिवार्य किया गया है। बावजूद इसके लापरवाही बरती जा रही है। दस जनवरी से चल रहे अभियान के तहत मात्र दस फीसद लाेगों ने ही टीका लगवाया। इस संबंध में डा. एएन राय ने बीएसए दीवान सिंह से मुलाकात की और कर्मचारियों को टीका लगवाने में सहयोग करने की अपील की। जिला विद्यालय निरीक्षक, बिजली विभाग, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज के अलावा कई विभागाध्यक्षों को दूसरे व बूस्टर डोज के लिए प्रेरित करने को पत्राचार किया गया है।