सूर्यकुमार यादव टी20 भारतीय टीम में नंबर तीन के लिए क्यों हैं फिट तो वहीं विराट कोहली को नंबर चार पर क्यों करनी चाहिए बल्लेबाजी इसे लेकर गौतम गंभीर ने कमाल का तर्क दिया है जो काफी हद तक सही भी लगता है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जयपुर में काफी अच्छी पारी खेली। इस मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत मिली और सूर्यकुमार को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया। इस मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे थे और उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था। उन्होंने फिर 40 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए थे और उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसकी तारीफ पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने की।
गंभीर का मानना है कि अगर भारतीय टी20 टीम में विराट कोहली की वापसी हो भी जाती है तब भी सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। गंभीर ने कहा कि उनके पास कई सारे आप्शन हैं और वो स्पिन को काफी अच्छे से खेल सकते हैं। वो हर तरीके के शाट खेल सकते हैं और वो 360 खिलाड़ी भी हैं। जब कोहली की टीम में वापसी होती तब भी मैं सूर्यकुमार तो नंबर तीन पर जबकि विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं। कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करके भारतीय टीम के लिए वैसी ही भूमिका निभा सकते हैं जैसा कि स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलिया के लिए करते हैं।
गौतम गंभीर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव अगर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं तो वो रन की गति को जारी रख सकते हैं क्योंकि आपको पास ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं। विराट कोहली नंबर चार पर एंकर की भूमिका निभा सकते हैं जैसा कि स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलिया के लिए करते हैं। अगर आप शुरुआती कुछ विकेट गंवा देते हैं तो फिर विराट कोहली आपको संभाल सकते हैं और मध्यक्रम को और मजबूत कर सकते हैं।