ग्राम प्रधान ने कहा कोई मजबूर बेबस पात्र वंचित न रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से ग्रामीणों को बांटे करीब 15 प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र ग्रामीणों की जानी राय आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की की अपील- प्रधान ओमप्रकाश।
आवाज –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज(उन्नाव ) – हसनगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत शैरपुर ग्राम प्रधान ने आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को भारतीय जनता पार्टी की लाभकारी योजनाओं की दी जानकारी ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को किया साकार। हर जरूरत मन्द व्यक्ति के सर पर छत होने के वादे को किया पूरा ग्रामीणों को बांटे 15 प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र ग्रामीणों की जानी राय आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की की अपील।
अशोक अवस्थी व राजकुमार अवस्थी शिक्षा संयोजक प्रकोष्ठ भाजपा ने भारतीय जनता पार्टी की लाभकारी योजनाओं से कराया अवगत व ग्रामीणों को दिलाई प्रतिज्ञा अन्य कई प्रकार की दी जानकारियां।
मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश , आजाद आशीष कुमार गौतम, खण्ड विकास अधिकारी उपेंद्रनाथ , ए.डि.ओ. आई.एस.बी रवि आनंद श्रीवास्तव ,ए.डि.ओ. एफ.एस.बी , ए.डि.ओ.ए.जी.जशवंत कुमार आग जसवंत कुमार , बी.एम.एम. एन.आर.एल.एम , सचिव मृगांक गौतम , शैरपुर कानून को मनोज सिंह, व लेखपाल वंदना श्रीवास्तव, राजकीय कृषि बीज भंडार हसनगंज, टी.ए.मनोज कुमार वर्मा , सुग्रीव कुमार विमलेश गौतम, रजनीश कुमार, बूथ अध्यक्ष अरविन्द , भीखालाल प्रमोद , दीपू, विशाल, रंजीत, मोनू, सुशील समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित।