आज के बाजार में सोना और चांदी दोनों के रेट बढ़ गए अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1810 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
नई दिल्ली, पीटीआइ। शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों महंगे हो गए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 34 रुपये की तेजी के साथ 47,918 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 47,884 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 330 रुपये की तेजी के साथ 61,006 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबार में 60,676 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,810 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
विदेशों में मिले-जुले रुख के बीच बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में कमजोरी को देखते हुए सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में 140 अंक से अधिक गिर गया। 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 143.20 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,644.82 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 43.90 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,516.30 पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत
अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे चढ़कर 74.71 पर पहुंच गया। हालांकि, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की वजह से रुपया में बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.71 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 74.88 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.14 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत बढ़कर 91.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।