सोने की कीमतों में हुआ बड़ा उलटफेर, 60000 के नीचे पहुंचा गोल्ड

सोने-चांदी की कीमतों में स्पॉट पर गिरावट देखने को मिली है। कोलकाता और मुंबई में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 60000 रुपये के नीचे आ गया है। दिल्ली में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60110 रुपये है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1962 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने की कीमत में बुधवार को कमी देखने को मिली है। इस कारण 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 110 रुपये गिरकर 59,950 रुपये और 22 कैरेट के सोने का भाव 54,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी की कीमत भी 500 रुपये गिरकर 73,500 प्रति किलो हो गई है।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने-चांदी की कीमत

दिल्ली: 24 कैरेट 60,110 रुपये; 22 कैरेट 55,100 रुपये

कोलकाता: 24 कैरेट 59,950 रुपये; 22 कैरेट 54,950 रुपये

मुंबई: 24 कैरेट 59,950 रुपये; 22 कैरेट 54,950 रुपये

चेन्नई: 24 कैरेट 60,330 रुपये; 22 कैरेट 55,300 रुपये

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिली है। सोने का भाव 0.11 प्रतिशत बढ़कर 1,962.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 0.25 प्रतिशत बढ़कर 22.87 डॉलर प्रति औंस पर है। आरबीआई द्वारा 10 अगस्त को मॉनेटरी पॉलिसी का एलान जाएगा। यह घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमत की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

वायदा में सोने-चांदी की कीमतें

वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है। एसीएक्स पर अक्टूबर के कॉन्ट्रैक्ट में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 32 रुपये बढ़कर 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस दौरान करीब 13,926 लॉट्स का कारोबार हुआ। एनालिस्ट का कहना है कि नई पॉजीशन बनने के कारण सोने की कीमत में तेजी आई है।

वायदा बाजार में एमसीएक्स पर सितंबर कॉन्ट्रैक्ट में चांदी की कीमत 84 रुपये बढ़कर 70,300 रुपये प्रति किलो हो गई है। एनालिस्ट का कहना है कि नई पॉजीशन बनने और निवेशकों का सकारात्मक रूझान होने के कारण इसमें तेजी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *