सोशल मीडिया पर मंत्रियों-अफसरों की आलोचना को लेकर नीतीश सरकार के फरमान को लेकर बिहार में सियासी माहौल अचानक गर्म हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ लामबंद हो गई हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस फैसले के लिए सीधे सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए चुनौती के अंदाज में लिखा कि अब इस आदेश के तहत मुझे गिरफ्तार करें।
तेजस्वी ने अपने ट्वीट के साथ बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेश की प्रति भी लगाई है। तेजस्वी ने लिखा- ’60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया है। बिहार पुलिस शराब बेचती है। अपराधियों को बचाती है निर्दोषों को फंसाती है। CM को चुनौती देता हूँ- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ़्तार।’