उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के साथ 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कैंप को बच्चों के लिए रोचक और यादगार बनाया जाए कैंप में योग इनडोर खेल क्राफ्ट और रचनात्मक गतिविधियों को शामिल किया जाएगा यह कैंप स्वैच्छिक होगा इसलिए अभिभावकों की सहमति जरूरी है।
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के साथ समर कैंप की तैयारी 21 मई से 10 जून तक समर कैंप को बच्चों के लिए रोचक और यादगार बनाया जाएगा सुबह सात बजे से 10 बजे तक कैंप में बच्चों को योग, इनडोर खेल, क्राफ्ट, आनंददायक शिक्षण गतिविधियां और रचनात्मक कार्यों से जोड़ा जाएगा शिक्षा विभाग की मंशा है कि यह समर कैंप सिर्फ नाममात्र का न रह जाए, बल्कि बच्चों के लिए एक ऐसा अनुभव बन जाए जिसे वे लंबे समय तक याद रखें सोमवार को शिक्षा निदेशालय की ओर से ऑनलाइन बैठक में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयकों को इसे लेकर दिशा निर्देश दिए गए
बैठक में अपर राज्य परियोजना निदेशक एकता सिंह ने कहा कि यह कैंप पूरी तरह स्वैच्छिक (वालंटरी) होगा, इसलिए बच्चों को इसमें शामिल करने से पहले अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी अधिकारी इसे केवल औपचारिकता न मानें, बल्कि इसे बच्चों के लिए ज्ञान, आनंद और रचनात्मकता से भरा अनुभव बनाएं शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समर कैंप की सतत निगरानी करें खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन पांच से दस स्कूलों का निरीक्षण करने और स्थल पर समस्याओं का समाधान करने का कार्य सौंपा गया है।