भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार अपना दूसरा वार्म अप मैच जीत लिया है। भारत ने वेस्टइंडीज को 81 रनों से हराकर ये मुकाबला अपने नाम किया। मंधाना और दीप्ति ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेली।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने दूसरे वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 81 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा के शानादार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 258 रन बनाए थे। मंधाना ने 66 जबकि दीप्ति ने 51 रन की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान मिताली राज ने 30 जबकि यास्तिका भाटिया ने 42 रन की पारी खेली।
259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही उसे डीएंद्रा डाटिन के रूप में पहला झटका लगा। डाटिन को मेघना ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद लगातार इंटरवल पर विकेट गंवाने वाली वेस्टइंडीज की टीम केवल 177 रन ही बना पाई और इस तरह भारतीय टीम ने अपना दूसरा वार्म अप मैच आसानी से जीत लिया।
भारत ने अपने पहले वार्म अप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हराया था। इस मैच के दौरान स्मृति मंधाना चोटिल भी हो गई थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि अब वो पूरी तरह से फिट हैं और शानदार लय में नजर आ रही हैं।
अब भारतीय टीम कोई भी वार्म अप मैच नहीं खेलेगी। अब टीम सीधे 6 मार्च को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा वर्ल्ड कप में भारी है। इससे पहले दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई है और दोनों ही बार जीत भारतीय महिला टीम के हाथ लगी है।