हरदोई में खुला लापता पत्‍नी की हत्‍या का राज, पानी में डुबोकर मारने के बाद पत‍ि ने ही किया था दफन

हरदोई के बघौली क्षेत्र में दो माह से लापता महिला की पति ने पानी में डुबाकर हत्या कर दी थी और खुरपे से गड्ढा खोदकर उसके ऊपर मिट्टी और झाड़ियां डाल दी थी। पुलिस ने हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया।

 

हरदोई,  बघौली क्षेत्र में दो माह से लापता महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी। झाड़ियों में शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया तो पूरा मामला सामने आया। चाल-चलन पर शक होने पर उसने पत्नी को पानी में डुबाोकर मार डाला और फिर गड्ढे में शव दफन कर उसके ऊपर मिट्टी और झाड़ियों के काटे डाल दिए।

एसपी राजेश द्विवेदी ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए बताया कि बघौली के ग्राम अनवरखेड़ा की शालिंद्री 11 फरवरी को पति श्रीराम के साथ लापता हो गई थी। नौ मार्च को शालिंद्री के पिता हरिनाम निवासी समसपुर कछौना ने शालिंद्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दस मार्च को श्रीराम नीभी गोड़ा में घूमते हुए मिल गया था। पुलिस ने श्रीराम से पूछताछ की तो पहले से मानसिक मंदित होने का नाटक करता रहा। इसके बाद उसने बताया कि 11 फरवरी को वह पत्नी के साथ नैमिषारण्य गया था, जहां से पत्नी गुम हो गई थी।

सीओ बघौली विकास जायसवाल ने अपनी क्राइम टीम को लगाया। क्राइम ब्रांच की टीम ने श्रीराम को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पत्नी शालिंद्री आए दिन मायके जाने की बात करती है, उसे शक हुआ कि मायके में उसके किसी से संबंध हैं।

11 फरवरी को मायके ले जाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया। एक झोले में खुरपा, अपने व बच्चों के आधार कार्ड, दो जोड़ी पायल, बैंक पासबुक और आधार कार्ड ठीक कराने वाला फार्म भी डाल दिया, जिससे शालिंद्री को शक न हो। दौलतपुर के निकट नहर में उसे डुबाकर मार दिया और इसके बाद शव को बाग के किनारे खुरपे से गड्ढा खोदकर दफन कर फरार हो गया। पुलिस ने शव और उसके साथ रखे झोले व अन्य सामान को बरामद कर लिया है।

 

क्राइम ब्रांच की टीम को घुमाया : क्राइम ब्रांच की टीम को श्रीराम ने पहले बताया कि पत्नी शालिंद्री के शव का नैमिषारण्य में अंतिम संस्कार कर दिया। टीम उसे लेकर नैमिषारण्य गई और वहां के लोगों से पूछताछ की, लेकिन वहां उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद टीम ने कड़ाई से पूछा तो श्रीराम ने दौलतपुर के बाग में शव दफनाने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *