हरदोई में पिता पुत्र का गन्ने के खेत में शव मिला। शुरुआती जांच में करंट से मौत की बात सामने आई है। यह घटना पचदेवरा थाना क्षेत्र की है। दोनों पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने खेत के मालिक को हिरासत में लिया।
हरदोई, गन्ने के खेत में पिता और पुत्र का शव मिला। शुरुआती जांच में करंट से मौत की बात सामने आई है। यह घटना पचदेवरा थाना क्षेत्र की है। मृतक पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने खेत के मालिक को हिरासत में लिया। शाहजहांपुर जिले के अल्लागंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर पिडरिया निवासी सुल्तान सिंह शनिवार की शाम अपने 15 वर्षीय पुत्र गोविंद के साथ खेतों की तरफ गए थे और फिर लौटकर नहीं आए। काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह पड़ोसी गांव पचदेवरा थाना क्षेत्र के भाहपुर सपहा के श्यामवीर के खेत में दोनों का शव मिला तो हड़कंप मच गया।
मौके पर भीड़ पहुंच गई तो पता चला कि दोनों की मौत धर्मपाल सिंह के खेत में चारों तरफ फैले तारों में प्रवाहित बिजली के करंट से हुई थी। देर शाम धर्मपाल ने दोनों के शव अपने खेत में पड़े देखे तो पुत्र के साथ मिलकर उन्हें खींचकर दूसरे खेत में डाल दिया। सुल्तान के भाई का कहना है कि वह लोग धर्मपाल के फार्म पर ही घास काटने आते थे, जब सुल्तान और गोविंद घर नहीं लौटे तो उन लोगों ने धर्मपाल से पूछा था लेकिन उस समय उसने कुछ नहीं बताया। पुलिस ने धर्मपाल और उनके पुत्र चीनू को हिरासत में ले लिया है। हालांकि थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि दोनों की मौत करंट से ही हुई है। सुल्तान किसी झाड़फूक करने वाले के चक्कर में आ गया था। गोविंद को पीलिया थी और झाड़फूक करने वाले के कहने पर ही वह (सुल्तान) गोविंद गन्ने के खेत में पीलिया झाड़ने आया था, वहीं पर करंट से मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।