हरदोई में तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। कंटेनर में कुल 35 गोवंश लदे थे। हादसे में 14 की मौत हो गई। सभी का पोस्टमार्टम कराकर दफन करा दिया गया। अन्य 21 गोवंशों को भी हल्की चोटें आईं।
हरदोई, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । मल्लावां क्षेत्र में मेंहदीपुर मल्लावां मार्ग पर गोवंशो से लदा कंटेनर ट्रक पलट गया। हादसे में 14 गोवंशो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 21 गोवंशों को इलाज कराकर क्षेत्र के अलग-अलग गोशाला में छोड़ दिया गया है। मल्लावां मेंहदीपुर मार्ग पर कस्बे के मोहल्ला बंदीपुर के पास गंगा एक्सप्रेस बन रहा है। रात में एक गोवंशो से भरा कंटेनर ट्रक पलट गया। सुबह जब लोग खेतो की ओर गए तो कंटेनर को पलटा देखा जिसमें गोवंश भरे पड़े थे।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गोवंशो को निकालने का प्रयास किया। नगर पालिका से पहुंची जेसीबी मशीन से गोवंशो को किसी तरह बाहर निकाला गया। कंटेनर में करीब 35 गोवंश लदे थे। मृत गोवंशो का पशु चिकित्सक अनिल श्रीवास्तव से 14 गोवंशो का पोस्टमार्टम कराकर दफन करा दिया गया। अन्य 21 गोवंशो को कई गौशालाओं मे भेजवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर से गंगा एक्सप्रेस निकल रहा है। उसी पर से ये कंटेनर जा रहा था, तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। इस संबंध में कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।