हरदोई में बुधवार को टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम उनौती में गन्ने के खेत में बी फार्मा के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूूचना परिवार और पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
हरदोई, टड़ियावां क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक छात्र का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिवार वालों और पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई। छात्र के सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे साफ जाहिर है कि छात्र की हत्या कर शव को फेंका गया है। एसपी और एएसपी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम उनौती का सुमित पाल बीफार्मा का छात्र था। पिता रामचंद्र पाल ने बताया कि सुमित टड़ियावां कस्बे में एक मेडिकल स्टोर पर भी बैठता था। मंगलवार को सुमित घर से हरदोई जाने की बात कहकर निकला था। देर शाम को जब वह वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार दोपहर गांव के लोग खेत की ओर गए तो शिवकुमार के खेत में सुमित का शव पड़ा देखा और परिवार को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंच गए।
बताया कि सुमित के सिर और शरीर पर चोटों के निशान हैं। उन्होंने बताया कि सुमित की हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवारवालों से पूछताछ भी की। उन्होंने कहा कि फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिवारवालों की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।