हरदोई में रुपये छीनने के विरोध में ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना में एक आरोपित को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपित नशे में थे।
हरदोई । नशे के आदी युवकों ने रुपये छीनने का विरोध करने पर ट्रक चालक को पीट-पीट कर मार डाला। घर वालों ने मुहल्ले के युवक और उसके साथियों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में भी लिया है। देहात क्षेत्र के मुहल्ला प्रगति नगर के राजेंद्र उर्फ रोहित ट्रक चालक थे। उनके पिता संतोष ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व राजेंद्र घर से ट्रक लेकर निकला था।
बुधवार रात ट्रक को सर्कुलर रोड पर पेट्रोल पंप के निकट खड़ा कर घर जा रहा था। मुहल्ले में रेलवे लाइन के किनारे नशे में युवक बैठे रहते हैं। राजेंद्र को उन युवकों ने पकड़ लिया और रुपये छीनने लगे। विरोध करने पर युवकों ने राजेंद्र को मारापीटा। भतीजे सुमित ने मारपीट होते देखा और परिवारवालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित फरार हो गए और राजेंद्र जमीन पर पड़ा मिला। आनन-फानन में वह लोग राजेंद्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी।
संतोष ने बताया कि सुमित ने एक हमलावर सचिन को देख लिया था। घटनास्थल पर उसकी साइकिल व चप्पलें भी पड़ी मिलीं। पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया है। कोतवाल गंगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्मैकियों का लगता है जमघट : रेलवे लाइन के किनारे स्मैकियों और नशेड़ियों का जमघट लगता है और वह लोग राहगीरों से रुपये छीन लेते हैं। डर के कारण राहगीर इसकी शिकायत पुलिस से नहीं करते हैं, लेकिन पुलिस भी मुहल्लों के अंदर नहीं जाती, जिससे इन लोगों पर कोई कार्रवाई हो सके।