हरदोई में वन विभाग टीम के हाथ नहीं लगा तेंदुआ, मकान से निकलकर भागा,

जंगल से भटकर किसी तरह सांडी कस्बे में पहुंचे तेंदुआ को पकड़ने के लिए लखनऊ से आई टीम ने रविवार की रात नौ बजे से अभियान चलाया लेकिन टीम को असफलता मिली। मौका पाकर किसी तरह तेंदुआ घर से भाग गया। आज फिर सर्च अभियान चलेगा।

 

हरदोई । जंगल से भटकर किसी तरह सांडी कस्बे में पहुंचे तेंदुआ को पकड़ने के लिए लखनऊ से आई टीम ने रविवार की रात नौ बजे से अभियान चलाया, लेकिन टीम को असफलता मिली। मौका पाकर किसी तरह तेंदुआ घर से भाग गया। वन  विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब सोमवार को दोपहर बाद उसके पग चिन्हों के आधार पर सर्च अभियान चलाया जाएगा। आसपास के जिले से भटककर यहां आए जंगली जानवर के पग चिह्न कई दिनों से खेतों में देखे जा रहे थे, लेकिन पग चिह्नों से स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि कौन सा जानवर है।

 

रविवार दोपहर को अचानक तेंदुआ के सांडी पावर हाउस के निकट देखे जाने से लोगों में दशहत फैल गई। जब तक लोग खुद को सुरक्षित कर पाते कि तेंदुआ पावर हाउस के करीब बने एक घर में घुस गया। तेंदुआ को देखकर परिवार के लोगों ने शोर तो मचाया, लेकिन तेंदुआ ने एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया था, जिसमें गृहस्वामी सुनील बाजपेई घायल हो गए थे। किसी तरह परिवार को निकाला गया। रात नौ बजे लखनऊ से आई टीम ने तेंदुआ को पकड़ने का अभियान चलाया। मकान में जाल लगाए गए। आंगन में टीन डाल दी गई। टीम का प्रयास  था कि तेंदुआ भागकर न जा पाए। दीवार में छेंदकर तेंदुआ पर निगराने का प्रयास किया गया, लेकिन वह टीम की आंखों से ओझल हो गया। आधी  रात बाद टीम को लगा कि तेंदुआ निकल गया है। टीम के सदस्य किसी तरह से पहुंचे तो जहां पर तेंदुआ बताया जा रहा था वहां से भाग चुका था। पूरा घर खंगाला गया पर उसका पता नहीं चला। डीएफओ वीके आनंद ने बताया कि तेंदुआ संरक्षित जानवर हैै, उसे सुरक्षित पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन  वह निकल गया है। सोमवार को क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जाएगा। कोशिश  होगी कि या तो तेंदुआ पकड़ में आ जाए या फिर जंगल में फिर से पहुंच जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *