9.09 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रेन संचालन शुरू करने के लिए रेलवे 15 से 23 जनवरी तक नान इंटरलाकिंग का काम करेगा। इस कारण हरदोई और बरेली के रास्ते रवाना होने वाली कई ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा।
लखनऊ, रेलवे ने आलमनगर से ट्रांसपोर्टनगर बाईपास की डबलिंग का काम पूरा कर लिया है। इस 9.09 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रेन संचालन शुरू करने के लिए रेलवे 15 से 23 जनवरी तक नान इंटरलाकिंग का काम करेगा। इस कारण हरदोई और बरेली के रास्ते रवाना होने वाली कई ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। आलमनगर में होने वाले नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 20 जनवरी को लखनऊ नहीं आएगी।
ट्रेन संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 16 से 23 जनवरी तक लखनऊ नहीं आएगी। जबकि, वापसी में 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 17 से 24 जनवरी तक अमृतसर से रद रहेगी। यह ट्रेन 18 से 25 जनवरी तक लखनऊ नहीं आएगी। ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन से 19 से 22 फरवरी तक निरस्त रहेगी। ट्रेन जम्मूतवी के लिए 20 से 23 जनवरी तक लखनऊ नहीं आएगी।
रैक की उपलब्धता न होने के कारण वापसी में ट्रेन 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 13307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन धनबाद से 15 से 22 जनवरी तक नहीं चलेगी। इस कारण यह ट्रेन अगले दिन लखनऊ नहीं आएगी। फिरोजपुर से लखनऊ की ओर प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13308 गंगा-सतलज एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 17 से 24 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
सिंगरौली से त्रिवेणी एक्सप्रेस का लखनऊ के लिए 20 व 22 जनवरी को और शक्तिनगर से 19, 21, 23 और 24 जनवरी को संचालन नहीं होगा। टनकपुर से त्रिवेणी एक्सप्रेस 18 से 23 जनवरी तक नहीं चलेगी। शाहजहांपुर-लखनऊ अनारक्षित और बालामऊ जंक्शन-लखनऊ अनारक्षित ट्रेन 18 से 23 जनवरी तक, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन (झांसी) से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अप व डाउन की दिशा में 18 से 23 जनवरी तक निरस्त होगी। इस तिथि पर ही लखनऊ-कासगंज एक्सप्रेस को भी निरस्त किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि आलमनगर ट्रांसपोर्ट नगर बाईपास पर डबलिंग का नान इंटरलाकिंग कार्य पूरा होते ही इस सेक्शन पर ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा।