बता दें कि कुछ दिनों पहले अहमदाबाद से चंडीगढ़ आ रही गो फर्स्ट की फ्लाइट अचानक पक्षी से टकरा गई। फ्लाइट को दोबारा अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया और यात्रियों को चंडीगढ़ रवाना किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के हवाईअड्डों पर एयरलाइन्स से पक्षी और अन्य जानवरों से टकराने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले बेंगलुरु से पटना आ रहे विस्तारा एयरलाइन्स के विमान से पक्षी टकरा गया था। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किए। नियमों के मुताबिक, हवाईअड्डों पर नियमित रूप से कर्मचारियों द्वारा गश्त लगाया जाएगा। इसके अलावा जब भी हवाईअड्डों पर कोई वन्यजीव गतिविधि हो तो पायलटों को फौरन सूचित किया जाए। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान पक्षियों के टकराने की कई घटनाएं सामने आई है।
वन्यजीवों की आवाजाही के आंकड़ों की निगरानी होनी चाहिए: डीजीसीएसमाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, नियामक ने शनिवार के परिपत्र जारी करते हुए कहा कि सभी एयरपोर्ट के संचालकों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने वन्यजीव जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा करें। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हवाईअड्डों से वन्यजीवों के जोखिम का आकलन करने और विमान को होने वाले जोखिम के अनुसार उन्हें रैंक करने के लिए कहा है। डीजीसीए ने यह भी कहा कि हवाईअड्डों के पास वन्यजीवों की आवाजाही के आंकड़ों की निगरानी और रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया होनी चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘एयरोड्रम संचालकों को निर्देश दिया जाता है कि वे वन्यजीव जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर मासिक कार्रवाई रिपोर्ट और हर महीने की 7 तारीख तक वाइल्डलाइफ स्ट्राइक डाटा के आंकड़े भी उपलब्ध कराए जाएं।’
अचानक पक्षी से टकरा गई थी गो फर्स्ट की फ्लाइटबता दें कि कुछ दिनों पहले अहमदाबाद से चंडीगढ़ आ रही गो फर्स्ट की फ्लाइट अचानक पक्षी से टकरा गई। फ्लाइट को दोबारा अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया और यात्रियों को चंडीगढ़ रवाना किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि लाइट संख्या जी8-991 सुबह रनवे से जब टेक आफ किया तो कुछ दूरी पर ही अचानक लाइट पक्षी इससे टकरा गया। जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को वापस अहमदाबाद लाया गया। जिसके कारण फ्लाइट लेट हो गई। डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरु कर दी गई है।