दलित महिला ने दो युवकों पर लगाए गंभीर आरोप, हसनगंज पुलिस को तहरीर देने पर भी नहीं हुई कार्रवाई पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – उन्नाव
हसनगंज उन्नाव – कोतवाली हसनगंज क्षेत्र एक गांव बीबीपुर की रहने वाली दलित महिला ने दो युवकों पर मार-पीट सहित लगाए गंभीर आरोप। पीड़िता ने हसनगंज कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा पुलिस उसकी सुनने को मंजूर नहीं पीड़िता ने उन्नाव पुलिस अधीक्षक उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार।
बीबीपुर निवासी उषा पत्नी लेखपाल ने बीते मंगलवार को पुलिस अधीक्षक उन्नाव से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा साहब मेरे ही गांव रहने वाले दो युवकों ने पुरानी रंजिश के कारण दिनांक 02/12/2024 को देर शाम मेरे घर में घुसकर आएं थे मेरे विरोध करने पर मुझे धक्का दे दिया मार-पीट करने लगे आवाज़ सुनकर गांव के लोगों को इकट्ठा होता देख घर से बाहर आ गए उसी समय दिहाड़ी मजदूरी करके पीड़िता का पति घर लौटा था उससे भी कहा सुनी हुई गांव के ही रामकिशन उर्फ कल्लू पुत्र प्रकाश व शैलेन्द्र पुत्र खुशीलाल ने भद्दी-भद्दी जाति-सूचक गालियां देते हुए मौके से भाग गए जिसकी सूचना गांव वालों ने डायल 112 को दी तब जाकर पीड़िता की जान बची। पूरे मामले की जानकारी दिनांक 02/122024 को पीड़िता ने लिखित सिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसपर हसनगंज ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की । पीड़िता को डर है कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार।