जालसाजी करने वाले ने खुद को बताया था मुख्य अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय हसनगंज का बाबू।बिजली का बिल जमा न होने पर गौरव शर्मा हसनगंज कार्यालय से हुआ फरार, एसीपी के निर्देश पर हसनगंज कोतवाली में एफ.आई.आर दर्ज।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने गौरव शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है । पीड़ित ने बताया कि जालसाजी करके हसनगंज पावर हाउस में बिजली का बिल जमा करने का झांसा देते हुए 52 हजार रुपए एठ लिए।
कोतवाली हसनगंज थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र कुमार 20 दिसंबर 2023 को बिजली का बिल जमा करने हसनगंज पावर हाउस गया था वहां उसकी मुलाकात आगरा G- 662 ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस -2 आगरा उत्तर प्रदेश के निवासी गौरव शर्मा से हुई बातचीत के दौरान खुद को मुख्य अधिशाषी अभियंता का बाबू बताया युवक ने अपनी बात रखी तो गौरव शर्मा ने कहा हां मैं आपका सारा काम यहीं से करवा लूंगा मुख्य अधिशाषी अभियंता के अंतर्गत ही सारे काम हो जाते हैं विश्वास दिलाते हुए सरकार की बिल माफी योजना की जानकारी देने के बाद गौरव शर्मा ने महेंद्र से 52 हजार रुपए उसका बिल जमा करने के नाम पर ले लिए।
जनवरी माह 2024 में जब बिल निकला तो पूरा पैसा 52,000 हजार रुपए दिखाई दिया तब युवक हसनगंज पावर हाउस गया । तो जल्द ही बिल जमा होने का भरोसा दिलाया। जब फरवरी माह 2024 में भी बिजली बिल का भुगतान नहीं हुआ तो पावर हाउस में पूछताछ करने पर पता चला की गौरव शर्मा हसनगंज कार्यालय में नहीं है।
इसके बाद हसनगंज मुख्यअधिशाषी अभियंता से शिकायत करने के बाद गौरव शर्मा को मार्च में वापस बुलाने का भरोसा दिलाते रहे -अनिल मिश्रा। सारे प्रयास विफल होने पर पीड़ित महेंद्र ने उपजिलाधिकारी हसनगंज से मुलाकात कर अपनी आपबीती बताई शुरुआती पड़ताल में आरोप सही मिलने पर एसीपी के निर्देश पर हसनगंज कोतवाली में गौरव शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत कोतवाली प्रभारी चन्द्र कान्त मिश्र ने बताया कि गौरव शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रहे हैं।