गोवंश/पशुक्रूरता अधिनियम मामले में फरार चल रहे गैर जनपदीय तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
आवाज –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- पुलिस अधीक्षक उन्नाव के द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अधिनियम के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकार हसनगंज के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली हसनगंज टीम के द्वारा गो तस्करी करने वाले गैर जनपदीय तीन वांछित अभियुक्त मोहम्मद उवैस पुत्र सलीम कुरैशी निवासी नागलिया अकील थाना अजीमनगर जनपद रामपुर , जलीश उर्फ पप्पू पुत्र खलील निवासी नागलिया अकिल थाना अजीम नगर जनपद रामपुर व इमरान पुत्र मोहम्मद अख्तर अली मेखपुर थाना अजीमनगर जनपद रामपुर को हसनगंज कोतवाली प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी व उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह , जितेंद्र नादर , प्रशांत कुमार , दीपक कुमार , प्रवीण कुमार , प्रमोद कुमार के द्वारा पुछडा तिराहा हसनगंज से धर दबोचा व मुकदमा अपराध संख्या 107/23 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम 11(घ) पशुक्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार कर भेजा जेल।