बैठक में ब्लॉक हसनगंज की जन सुविधाओं के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए लाख रुपये की कार्ययोजना का प्रस्ताव बैठक में बना, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन में कहा सम्मान चाहिए तो सम्मान देना होगा, पत्थर पर नाम लिखवाना हैं तो हमारे ग्राम प्रधान और बीडीसी का नाम भी अपने पत्थर पर लिखवाना होगा।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) ब्लाक परिसर में पूर्व निर्धारित समय से क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मीरा यादव ने की जहां क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने राशन, विद्युत, आवास, सफाई शौचालय के मुद्दे उठाकर अपनी बात रखी। जिसमें प्रस्ताव विकास करवाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दिए जिसपर लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये की कार्ययोजना का प्रस्ताव बैठक में बना। धीरेन्द्र ब्रह्मचारी पूर्व ब्लाक प्रमुख सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन में कहा सम्मान चाहिए तो सम्मान देना होगा, पत्थर पर नाम लिखवाना हैं तो हमारे ग्राम प्रधान और बीडीसी का नाम भी अपने पत्थर पर लिखवाना होगा। खण्ड विकास अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विकास कार्य के प्रस्ताव दिए गए जिसमें लगभग 4.50 करोड़ का प्रस्ताव बैठक में बनाया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मीरा यादव, खण्ड विकास अधिकारी अनिल सिंह, एडीओ पंचायत सुशील पांडेय, जैनेंद्र रावत, मृगांक गौतम, ऐसा चौधरी, मुन्नी लाल, दीपक मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी सहित बीडीसी व प्रधानगण मौजूद रहे।