पहलगाम में आंतकी हमले के बाद पूरे भारत आक्रोश व्याप्त आतंकवादियों का पुतला दहन कर जताया विरोध।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम में पहुंचे जिला अध्यक्ष कार्यक्रम के पहुंचने से पहले जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में लखनऊ बांगरमऊ रोड पर नींदेमऊ मोड के पास अजीत सिंह, विकास सिंह,प्रभात यादव,मिलन पाण्डेय,राहुल पण्डिय सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्राम प्रधान नितिन बाजपेई नींदेमऊ ने जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ और मंच पर बैठे हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।
मौजूदा सरकार की लाभकारी योजनाओ से कराया अवगत –
मुख्यातिथि मोहान विधायक बृजेश कुमार रावत ने कहा देश और प्रदेश में जबसे योगी और मोदी जी की सरकार आई है तब से देश में विकास और राष्ट्र के बारे में सोच कर देश में विकास बहुत तेजी से हो रहा है । योगी मोदी की बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाओं चल रही है जिनका लाभ देश की जनता को मिल भी रहा है।अनुराग अवस्थी जिला अध्यक्ष भाजपा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में 1951 से 1967 तक हर पांच साल में लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे देश के मतदाताओं ने 1952, 1957, 1962 और 1967 में एक साथ केंद्र और राज्य दोनों के लिए वोट डालते थे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया इंदिरा गांधी ने तोड़ा एक साथ चुनाव करने का क्रम बता दें कि एक देश एक चुनाव का क्रम तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने तोड़ा था। इंदिरा गांधी ने 1970 में लोकसभा भंग करवा दी और तय समय से पहले 15 महीने पहले ही 1971 में आम चुनाव करवा दिए थे।
भाजपाइयों ने आतंकियों का दहन किया पुतला –
कार्यक्रम के समापन के बाद विधायक बृजेश रावत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला फूंक कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और शहीद हुए लोगों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, शशांक सिंह शेखर, राधेश्याम रावत, हरीलाल सिंह, अनिल कुशवाहा, राकेश कृष्ण साहू, सरोज सिंह, रामनरेश सिंह, रवि प्रताप सिंह, बृजेश त्रिपाठी, नगर पंचायत न्योतनी अध्यक्ष ओमप्रकाश कनौजिया सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।