हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार दो की जलकर मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

 हरदोई में गुरुवार की सुबह हुई घटना पहली नहीं है। अभी दो दिन पहले बेनीगंज क्षेत्र में भी खेत में काम कर रहे दो लोग झूलती लाइन के चपेट में आ गए थे इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन विभाग ध्यान नहीं देता है।

 

हरदोई । रास्ते में टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। मल्लावां क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हुई घटना। बिजली विभाग की लापरवाही से दोनों की मौत होने से मृतकों के स्वजन और ग्रामीणों में आक्रोश। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

तारों में फंसने से जली बाइक मल्लावां कस्बे के मुहल्ला तागीबाग भगवंतनगर निवासी दिलीप खेतीबाड़ी करते थे। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह पड़ोस के ही सुन्नी के साथ बाइक से जानवरों के लिए चारा लेने जा रहे थे। रास्ते में योगेश के बाग के बाहर हाई टेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। बताते हैं कि उनकी तार पर नजर नहीं पड़ी और जैसे ही उनकी बाइक तार के ऊपर से निकली, तार बाइक में फंस गया। तारों में करंट था और उसी से बाइक में आग लग गई। विनीत और सुन्नी भी उसी की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ज‍िंंदा जलने की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश  आग की लपटों को उठता देखकर आसपास के लोग दौड़े तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। बिजली की लाइन से दो लोगों के जिंदा जल जाने की खबर जिसने सुनी वह मौके की तरफ भागा और भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा छा गया और सभी हंगामा करने लगे। लोगों का कहना था कि बिजली की लाइन के तार झूलते रहते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। बुधवार की शाम से तार टूटे पड़़े थे, पर कोई देखने नहीं आया और तार टूटा होने के बाद भी बिजली की आपूर्ति चालू रही, जिससे घटना हो गई। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत किया।

तार टूटने के बाद भी चालू रहती लाइनहाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर जाने से लाइन बंद करने के लिए विद्युत उपकेंद्रों पर स्वचालित मशीन लगी होती हैै, अगर कहीं पर तार टूट जाता है तो अपने आप लाइन बंद हो जाने की व्यवस्था होती है, लेकिन अधिकांश केंद्रों पर मशीन खराब है और सीधे लाइन जोड़़ दी जाती है, मल्लावां क्षेत्र में हुई घटना में भी ऐसा ही हुआ। अगर तार मशीन सही होती तो घटना नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *