हरदोई में गुरुवार की सुबह हुई घटना पहली नहीं है। अभी दो दिन पहले बेनीगंज क्षेत्र में भी खेत में काम कर रहे दो लोग झूलती लाइन के चपेट में आ गए थे इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन विभाग ध्यान नहीं देता है।
हरदोई । रास्ते में टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। मल्लावां क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हुई घटना। बिजली विभाग की लापरवाही से दोनों की मौत होने से मृतकों के स्वजन और ग्रामीणों में आक्रोश। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
जिंंदा जलने की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश आग की लपटों को उठता देखकर आसपास के लोग दौड़े तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। बिजली की लाइन से दो लोगों के जिंदा जल जाने की खबर जिसने सुनी वह मौके की तरफ भागा और भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा छा गया और सभी हंगामा करने लगे। लोगों का कहना था कि बिजली की लाइन के तार झूलते रहते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। बुधवार की शाम से तार टूटे पड़़े थे, पर कोई देखने नहीं आया और तार टूटा होने के बाद भी बिजली की आपूर्ति चालू रही, जिससे घटना हो गई। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत किया।