सड़क हादसे में सड़कें लाल हो रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता कि सड़क दुर्घटना न हो इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा है। चार माह में 16 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसका प्रमुख कारण तेज गति व नशा करके वाहन चलाने को माना जा रहा है।
हलधरमऊ (गोंडा) एसपी तिवा: सड़क हादसे में सड़कें लाल हो रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता कि सड़क दुर्घटना न हो इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा है। चार माह में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में सबसे अधिक बाइक सवार शामिल हैं। इसका प्रमुख कारण तेज गति व नशा करके वाहन चलाने को माना जा रहा है। यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है।
यहां होती सबसे अधिक दुर्घटना
गोंडा-लखनऊ हाईवे पर बालपुर बाजार से भंभुआ की दूरी 27 किलोमीटर है। इस मार्ग पर बालपुर के पास पेट्रोल पंप, हरसिंहपुर, बालपुर बाजार टेढ़ी पुल, मैजापुर मोड़, चौरी चौराहा, मुहम्मदपुर मोड़, गोनवा, कर्नलगंज पेट्रोल पंप के पास, परसागोंडरी घिवपुरवा मोड़, कोंचा कमालपुर मोड़, कस्तूरी पेट्रोल पंप, चाैपाल सागर, हारीपुर व तहसील मोड़ दुर्घटना बाहुल्य है। यहां आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। अवैध पार्किंग व सड़क पर दुकानों के संचालित होने से भी हादसा हो रहा है।
इनकी हो चुकी है मौत
11 अप्रैल को बालपुर जाट के पास शिवबचन, 14 अप्रैल को चौरी चौराहा पर राहुल, 17 अप्रैल को कादीपुर के पास दिनेश पासवान, 25 अप्रैल को ब्रह्मबाबा स्थान के पास काजू दुबे, 28 अप्रैल को भंभुआ के पास कृष्ण कुमार, एक मई को मैजापुर मोड़ के पास विनोद कुमार, दो मई को कर्नलगंज चौराहे पर विनोद कुमार सिंह, आठ मई को हलधरमऊ के दीपनरायन शुक्ल, 19 मई अहिरौरा के कृष्णपाल सिंह, 21 मई को सर्वांगपुर के रमाशंकर तिवारी व उनकी पत्नी ऊषा तिवारी, पांच जुलाई को मुहम्मदपुर छट्ठीलाल, छह जुलाई को दत्तनगर के पास विश्वनाथ गुप्त, जर्बार व एक अज्ञात व 20 जुलाई को रामानुज की मौत हो चुकी है।
कर्नलगंज क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला के मुताबिक, जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाता है। कई लोग हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगा रहे हैं। यातायात नियमों का पालन करें, जिंदगी बहुत अनमोल है। नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।