हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में लखनऊ में 30 अगस्त को वकीलों ने उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सड़क से गुजरने वाले सामान्य लोगों की गाड़ियां रोककर उनसे अभद्रता भी की थी। दारोगा-इंस्पेक्टर को पीटने के साथ एसपी से गालीगलौज भी की थी। अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
लखनऊ, हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज से नाराज अधिवक्ताओं ने उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान दारोगा-इंस्पेक्टर को पीटने व SP से अभद्रता करने के मामले में आज 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज से नाराज वकीलो ने बुधवार को सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था। दोपहर करीब 12 बजे परिवर्तन चौक चौराहे पर, फिर स्वास्थ्य भवन तिराहे पर इसके बाद पुराना हाईकोर्ट के पास बीएसएनएल चौराहे पर हंगामा किया था। अधिवक्ताओं ने सड़क से गुजरने वाले सामान्य लोगों की गाड़ियां रोककर उनसे अभद्रता भी की थी।