हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल खराब करने का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

उपनिरीक्षक कृष्ण अवतार की ओर से लिखाई गई प्राथमिकी में बताया गया कि फेसबुक पर नीलेश राय नाम से एक आइडी बनी है। संबंधित आइडी पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई। आरोप है कि आरोपित ने यह हरकत धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के उद्देश्य से की।

 

बरेली, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर सिरौली के युवक ने माहौल खराब करने की कोशिश की। आरोपित ने अभद्र टिप्पणी बाकायदा इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की। पोस्ट का स्क्रीनशाट ट्वीट कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। तुरंत ही पुलिस हरकत में आई। प्राथमिकी लिखकर सिरौली पुलिस ने आरोपित धर्मेंद्र मौर्य उर्फ घनश्याम निवासी शिवपुरी काे गिरफ्तार कर लिया।

फेसबुक पर की थी टिप्‍पणीउपनिरीक्षक कृष्ण अवतार की ओर से लिखाई गई प्राथमिकी में बताया गया कि फेसबुक पर नीलेश राय नाम से एक आइडी बनी है। संबंधित आइडी पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई। आरोप है कि आरोपित ने यह हरकत धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के उद्देश्य से की। संबंधित फेसबुक आइडी के जरिए पुलिस आरोपित तक पहुंची। पता चला कि आरोपित का असल नाम धर्मेंद्र मौर्य उर्फ घनश्याम है।

आरोपित को भेजा गया जेलथाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व आइटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि इंटरनेट मीडिया की पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। ऐसे में आपत्तिजनक पोस्ट से बचें। ऐसे पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *