सूरज करीब 12 साल से चिड़ियाघर में सफाई का काम करता था। वह अनुभवी था। वन्यजीवों के व्यवहार बखूबी परिचित भी था लेकिन सोमवार को अचानक हिप्पो को न जाने क्या हो गया उसने सूरज को पटक दिया। हिप्पो के दवाब से सूरज की जान चली गई। सूरज को प्राणि उद्यान से 55 सौ रुपये मानदेय मिलता था।
लखनऊ : नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में सोमवार को हिप्पो ने सफाई कर्मचारी पर हमला कर दिया, इससे उनकी मौके पर हो गई। सूरज हिप्पो के बाड़े में सफाई करने गया था। यह हिप्पो हाल ही में कानपुर प्राणि उद्यान से लखनऊ चिड़ियाघर लाया गया था।
चिड़ियाघर कर्मचारियों के अनुसार, सूरज प्रतिदिन हिप्पो के बाड़े में सफाई करने जाता था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे भी वह सफाई करके निकल रहा था, तभी हिप्पो ने उन पर हमला कर दिया। हिप्पो शाकाहारी जानवर होता है। इस तरह के हमले की आशंका आमतौर पर नहीं रहती है।
सूरज करीब 12 साल से चिड़ियाघर में सफाई का काम करता था। वह अनुभवी था। वन्यजीवों के व्यवहार बखूबी परिचित भी था, लेकिन सोमवार को अचानक हिप्पो को न जाने क्या हो गया, उसने सूरज को पटक दिया। हिप्पो के दवाब से सूरज की जान चली गई। सूरज को प्राणि उद्यान से 55 सौ रुपये मानदेय मिलता था। सूरज कैंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी था। उनके परिवार एक बेटा एक बेटी व पत्नी हैं।
चिड़ियाघर में पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी है। यहां के कर्मचारी राजू पर भी हिप्पो ने हमला किया था। परिवारीजन का आरोप है कि हिप्पो ने पूर्व में भी हमला किया था, फिर भी सूरज को बाड़े में भेजा गया। घटना के बाद मृतक सूरज के परिवारीजन का रो-रो कर बुरा हाल है। प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति सिंह मौके पर पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि अभी सूरज के परिवारजन को संभाल लें। घटना की जांच कराई जाएगी।