इंजीनियरिंग पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण समेत विभिन्न क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के कारण एक से सात जनवरी की अवधि के दौरान देश का निर्यात 33.16 प्रतिशत बढ़कर 7.63 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के प्रारंभिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई
नई दिल्ली, पीटीआइ। इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण समेत विभिन्न क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के कारण एक से सात जनवरी की अवधि के दौरान देश का निर्यात 33.16 प्रतिशत बढ़कर 7.63 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के प्रारंभिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान निर्यात 5.73 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था।