14 फरवरी तक स्कूल बंद, एक दिन में पहुंचे 10 लाख लोग

अयोध्या इन दिनों भक्तों से भरी हुई है एक अनुमान के मुताबिक सोमवार को करीब दस लाख लोग अयोध्या पहुंचे इसे देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।रामनगरी में भारी भीड़ के चलते रूट डायवर्जन का दायरा बढ़ा दिया गया बाईपास से पैदल आ रहे श्रद्धालुओं को फटिक शिला आश्रम की ओर मोड़ दिया जा रहा यहां से चौधरी चरण सिंह व संत तुलसीदास घाट होकर श्रद्धालु लता चौक पहुंच रहे हैं

 

अयोध्या ; रामनगरी 24 घंटे श्रद्धालुओं के जयघोष से गूंज रही है। इस समय पूरी रात अयोध्या जग रही है। श्रद्धालुओं का आवागमन निरंतर जारी माघ पूर्णिमा 12 को है उससे पहले प्रयागराज से श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह रामनगरी की ओर निरंतर आ रहा है। सोमवार को दस लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे सरयू स्नान कर राममंदिर व हनुमानगढ़ी में दर्शन किया भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने डायवर्जन का दायरा बढ़ा दिया वहीं अयोध्या की गलियां भी अब जाम हो रही हैं।रामपथ से जुड़ी गलियों में वाहनों का दवाब बढ़ गया रानीबाजार, जैन मंदिर, रायगंज, तपस्वी छावनी मार्ग पर दिन भर जाम लग रहा है वहीं जगह-जगह बैरिकेडिंग से लोग आजिज आ चुके रामनगरी में भारी भीड़ के चलते रूट डायवर्जन का दायरा बढ़ा दिया गया बाईपास से पैदल आ रहे श्रद्धालुओं को फटिक शिला आश्रम की ओर मोड़ दिया जा रहा यहां से चौधरी चरण सिंह व संत तुलसीदास घाट होकर श्रद्धालु लता चौक पहुंच रहे हैं।टेढ़ीबाजार से पैदल दुराही कुंआ की ओर श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा इसी बीच श्वेतांबर जैन मंदिर के आगे बैरिकेडिंग लगाकर राजघाट की ओर मोड़ दिया जा रहा यहां से श्रद्धालु राजघाट होते हुए ऋणमोचन घाट और फिर आधे अशर्फी भवन व आधे गोला बाजार की ओर भेज दिए जा रहे हैं। अशर्फी भवन चौराहे से रामपथ की ओर जाने वाली भीड़ को दोबारा मतगजेंद्र से मधुसूदन विद्यामंदिर इंटर काॅलेज होते हुए नयाघाट भेज दिया जा रहा इस बीच श्रद्धालु गलियों में भटक रहे हैं और सरयू घाट से राममंदिर व हनुमानगढ़ी पहुंचने के लिए उन्हें पांच से आठ किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है।

राममंदिर में सुबह तीन बजे ही लग गई कतार
राममंदिर में दर्शन के लिए सुबह तीन बजे से ही कतार लग गई एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि राममंदिर में रोजाना तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे सोमवार की सुबह तीन बजे से ही दर्शनार्थियों की कतार लग गई मंदिर सुबह पांच बजे खुला और रात 11 बजे तक दर्शन हुए शयन आरती के लिए निर्धारित समय रात 10 बजे श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया। उसके बाद जितने श्रद्धाुल थे उनको दर्शन कराया गया सीसीटीवी, वॉच टॉवर से परिसर की 24 घंटे निगरानी की जा रही एसपीजी, सीआरपीएफ, एसएसए पीएसी समेत तीन हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं।रामनगरी में भीड़ का प्रवाह थमने का नाम नहीं ले रहा भीड़ का सर्वाधिक दवाब रामलला व हनुमंतलला के दरबार में है हनुमानगढ़ी में क्षमता से अधिक श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए पहुंच रहे इसलिए भीड़ नियंत्रण में परेशानी हो रही है। श्रद्धालु सुगमता पूर्वक दर्शन कर सकें इसके लिए प्रशासन के साथ हनुमानगढ़ी अखाड़ा के 100 से अधिक नागा-साधु भी जुटे संकट मोचन सेना की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। राममंदिर व हनुमानगढ़ी में तिल रखने की जगह नहीं है। मंदिर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे अभी अयोध्या आने की योजना स्थगित करें किसी के बहकावे में न आएं आराम से लगभग 20 दिन बाद आएं, सुखद दर्शन करें।

मुख्यमंत्री को भेजी अयोध्या के हालात की जानकारी
रामपथ पर अयोध्यावासियों, स्कूली वाहनों व मरीजों के वाहनों को आने-जाने से रोक दिया गया इसको लेकर अयोध्या नागरिक मंच ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को डाक से ज्ञापन भेजकर अयोध्या के हालात की जानकारी दी है। अयोध्या नागरिक मंच के पदाधिकारी एसएन बागी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया है। रामपथ पर एक छोर से दूसरे छोर पर जाना मुश्किल है अयोध्यावासी कैद होकर रह गए बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में डॉ़ सुधाकर पांडेय, ठाकुर प्रसाद यादव शामिल हैं। माघ पूर्णिमा के कारण अयोध्या धाम में अत्यधिक भीड़ आने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्री-प्राइमरी से 12 तक के सभी स्कूलों को 11 से 14 फरवरी बंद करने का आदेश दिया नगर निगम अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त तथा निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। इस दौरान किसी भी प्रकार का शिक्षण कार्य नहीं होगा लेकिन सभी प्रशासनिक कार्य पहले की तरह होते रहेंगे। इस अवधि में बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पहले से जारी समय के अनुसार ही संपन्न कराई जाएंगी उन्होंने कहा कि उक्त आदेश का पालन कड़ाई से कराया जाए।

Ayodhya: One million people arrived in one day, schools closed from today till February 14; Queues started ou
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  प्रयागराज महाकुंभ मार्ग पर यातायात थमने न देने और पार्किंग स्थलों का सही उपयोग करने का निर्देश दिया देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने प्रयागराज समेत कई जिलों में ट्रैफिक जाम का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि हर दिशा से वाहन प्रयागराज आ रहे सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए कहीं भी जाम की स्थिति नहीं हो सीएम ने शासन के अधिकारियो के साथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विशेष सतर्कता और सावधानी बरतना जरूरी लिहाजा बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू की जाए बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू करें बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें पार्किंग स्थल से मेला परिसर के लिए शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए मेला परिसर में कोई भी अनाधिकृत वाहन का प्रवेश नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
योगी ने कहा कि टोल के नाम पर वाहनों का जाम नहीं लगना चाहिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ नहीं लगने दी जाए स्वच्छता प्रयागराज महाकुंभ की पहचान है नदी हो या मेला परिसर, लगातार सफाई कराएं यह विश्व इतिहास का सबसे बड़ा मानव समागम उन्होंने प्रयागराज वासियों के संयम और सहयोग का अभिनंदन भी किया सीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में आवागमन चलता रहे अनावश्यक लोगों को न रोकें कहीं भी भीड़ का दबाव न बनने पाए मार्गों पर जाम नहीं होना चाहिए स्ट्रीट वेंडर आदि को खाली एरिया में व्यवस्थपित करें लाखों श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में भी पहुंच रहे हैं चित्रकूट और मीरजापुर में भी बड़ी संख्या में लोगों का आगमन हो रहा अगले दो दिनों में भीड़ बढ़ने की संभावना इसके दृष्टिगत सतर्कता-सावधानी बनाये रखें होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोकें भ्रामक सूचना/गलत जानकारी को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों टर कड़ी कार्रवाई करें आम जन को तत्काल सही सूचना उपलब्ध कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *