15 अगस्त को शुरू हो जाएगा चरक-हैदरगंज चौराहा फ्लाईओवर, जल्द ही देश के टॉप थ्री शहरों में शामिल होगा लखनऊ,

लखनऊ में चरक से हैदरगंज चौराहा व चरक क्रासिंग विक्रम काटन रोड के मध्य फ्लाईओवर का काम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा और अगस्त के प्रथम सप्ताह तक फाइनल टच देकर 15 अगस्त तक इसे आम जनमानस के लिए शुरू करने की तैयारी है।

 

लखनऊ, चरक से हैदरगंज चौराहा व चरक क्रासिंग विक्रम काटन रोड के मध्य फ्लाईओवर का काम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा और अगस्त के प्रथम सप्ताह तक फाइनल टच देकर 15 अगस्त तक इसे आम जनमानस के लिए शुरू करने की तैयारी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नौ फ्लाईओवर में पांच शुरू हो चुके हैं और चार जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ के लिए कुछ बड़ा सोचा है, लेकिन अभी बताऊंगा नहीं, आपने कल्पना नहीं की होगी, कुछ ऐसा दूंगा, जिससे लखनऊ भारत के टॉप थ्री में शामिल हो जाएगा। वर्तमान में लखनऊ में चहुमुखी विकास हो रहा है।

राजधनी से सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चरक चौराहा से हैदरगंज चौराहा व चरक क्रासिंग से विक्रम काटन मिल रोड के मध्य 2458 मीटर लंबा फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसके शुरू होते ही केजीएमयू जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। राजाजीपुरम व पुराने लखनऊ के लोग भी लाभन्विंत होंगे।फ्लाईओवर का काम छह जुलाई 2018 को 110.15 करोड़ की लागत से स्वीकृत किया गया था और जनवरी 2019 में काम भी सेतु निगम ने शुरू कर दिया था। फिर बाद में पुनरीक्षित बजट 135.66 लाख कर दिया गया। सेतु निगम से प्रोजेक्ट देख रहे एपी सिंह ने बताया कि सेतु की भौतिक प्रगति फाउंडेशन, सब स्ट्रैक्चर एवं सुपर स्ट्रक्चर भाग कार्य पूर्ण करते हुए 99 फीसद किया जा चुका है। फूलमंडी साइड में पुरातत्व विभाग से एनओसी प्राप्त न होने के कारण काम प्रभावित था। अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से एनओसी मिलने के बाद काम को रफ्तार मिल सकी है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद कॉलेज से चरक चौराहे तक सर्विस रोड का निर्माण भी पूरा हो चुका है।वहीं शेष भाग में विद्युत विभाग द्वारा केबिल शिफ्ट किया जाना बाकी है, जिससे सर्विस रोड का कार्य बाधित है।

इन पर भी चल रहा तेजी से कामः शहीद पथ से एअरपोर्ट और बंगला बाजार रेल ओवर ब्रिज तथा वृंदावन उतरेटिया रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण प्रगति पर होने की बात रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इंजीनियरिंग कालेज से आइआइएम मोड भिठौली तक लगभग दो किमी. लंबा फ्लाईओवर और खुर्रमनगर चौराहे पर लगभग दो किमी. लंबा फ्लाईओवर का निर्माण एनएसएआई और भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा शीघ्र ही प्रारंभ किया जाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *