15,300 से ऊपर बंद हुआ Nifty, जानिए किन शेयरों में आया है उछाल,

Closing Bell निफ्टी-50 में सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व में 4.61 फीसद बजाज फाइनेंस में 2.67 फीसद इंफोसिस में 2.45 फीसद और ग्रेसिम में 2.41 फीसद दर्ज हुआ। वहीं पावरग्रिड में 3.01 फीसद और हिंडाल्को में 2.51 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.75 फीसद या 379.99 अंक की बढ़त के साथ 51,017.52 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स बुधवार को 50,899.58 पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 51,072.61 अंक तक और न्यूनतम 50,620.45 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर रहे।

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व में 4.82 फीसद, बजाज फाइनेंस में 2.72 फीसद, इंफोसिस में 2.60 फीसद और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.74 फीसद दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड में 3.11 फीसद और एनटीपीसी में 1.77 फीसद दर्ज हुई।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी बुधवार को 0.61 फीसद या 93 अंक की बढ़त के साथ 15,301.45 पर बंद हुआ। यह 15,257.05 पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,319.90 तक और न्यूनतम 15,194.95 तक गया। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 हरे निशान पर, 18 लाल निशान पर और 1 बिना किसी बदलाव के था।

निफ्टी-50 में सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व में 4.61 फीसद, बजाज फाइनेंस में 2.67 फीसद, इंफोसिस में 2.45 फीसद और ग्रेसिम में 2.41 फीसद दर्ज हुई। वहीं, पावरग्रिड में 3.01 फीसद और हिंडाल्को में 2.51 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *