165 रुपए में अपना शेयर बेच रही यह सरकारी कंपनी, इस तारीख को कर पाएंगे खरीदारी,

Clean Science Technology और GR Infraprojects के साथ एक और कंपनी का शेयर बिक्री के लिए बाजार में आ रहा है। यह कंपनी सरकारी है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी NMDC में बिक्री पेशकश (OFS) के जरिये 4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।

 

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Clean Science Technology और GR Infraprojects के साथ एक और कंपनी का शेयर बिक्री के लिए बाजार में आ रहा है। यह कंपनी सरकारी है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी NMDC में बिक्री पेशकश (OFS) के जरिये 4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी ने बताया कि ओएफएस मंगलवार को खुल रहा है। एनएमडीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि ओएफएस के लिए न्यूनतम मूल्य 165 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने कहा कि प्रमोटर ने कंपनी के 11,72,24,234 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव किया है। यह कंपनी की कुल जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का चार प्रतिशत है। गैर-खुदरा निवेशकों के लिए यह पेशकश 6 जुलाई को खुलेगी।

सात जुलाई को खुदरा निवेशक और ऐसे गैर-खुदरा निवेशक, जिनकी बोलियां का आवंटन नहीं हुआ है, वे अपनी बोली को आगे ले जा सकेंगे। इसमें 10,22,78,144 अतिरिक्त इक्विटी शेयरों की बिक्री का विकल्प होगा, जो कंपनी की कुल जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 3.49 प्रतिशत के बराबर होगा।

यहां से कर पाएंगे खरीदारी

इस पेशकश में न्यूनतम मूल्य 165 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। मंगलवार को सुबह 9:15 बजे से 3:30 बजे तक शेयर एक्सचेंज की अलग खिड़की पर यह बिक्री पेशकश की जाएगी।

कब होगी Share Trading

बुधवार को कारोबार के दौरान दूसरी विंडो पर यह पेशकश की जाएगी। इस्पात मंत्रालय के तहत एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है। कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 68.29 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *