संसद की सुरक्षा भेदने के आरोपी सागर शर्मा ने राजधानी के आलमबाग स्थित सडाना शोरूम से 1200 रुपये में दो जोड़ी जूते खरीदे थे। इन्हीं जूतों को अंदर से काटकर उसमें कलर स्प्रे रखी थी। इसके बाद संसद भवन के एंट्री की थी। रविवार शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तहकीकात करने जूते के शोरूम में भी गई थी।
लखनऊ ; दिल्ली पुलिस की टीम लखनऊ के आलमबाग बाजार में पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही यहां अफरा-तफरी मच गई। टीम उस सडाना शोरूम में पहुंची, जहां से सागर ने जूते खरीदे थे। इस दौरान टीम ने सडाना शोरूम के मालिक से भी पूछताछ की। साथ ही शोरूम में सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली। जिससे सागर के जूते खरीदने की फुटेज मिले सकें। अगर यह फुटेज मिला तो दिल्ली पुलिस उसे सबूत के तौर पर विवेचना में शामिल करेगी।
आपको बता दें कि संसद की सुरक्षा भेदने के आरोपी सागर शर्मा ने राजधानी के आलमबाग स्थित सडाना शोरूम से 1200 रुपये में दो जोड़ी जूते खरीदे थे। इन्हीं जूतों को अंदर से काटकर उसमें कलर स्प्रे रखी थी। इसके बाद संसद भवन के एंट्री की थी। रविवार शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तहकीकात करने जूते के शोरूम में भी गई थी।
शोरूम मालिक से पूछताछ के साथ ही वहां का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) कब्जे में लिया गया है। इसके अलावा टीम ने सागर के परिजनों से लंबी पूछताछ की। फिर उसके पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई। शोरूम मालिक से पूछताछ के साथ ही वहां का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) कब्जे में लिया गया है। इसके अलावा टीम ने सागर के परिजनों से लंबी पूछताछ की। फिर उसके पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई।संसद की सुरक्षा में सेंधमारी कर वहां कलर स्प्रे छोड़ने वालों में आलमबाग के रामनगर निवासी सागर शर्मा भी शामिल था। वह मौके से ही पकड़ा गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम मामले की तफ्तीश के लिए रविवार शाम करीब साढे़ पांच बजे आलमबाग के सडाना शोरूम पर पहुंची।