2 जोड़ी जूते 1200 रुपये में खरीदे, फिर काटकर बनाई स्प्रे रखने की जगह

संसद की सुरक्षा भेदने के आरोपी सागर शर्मा ने राजधानी के आलमबाग स्थित सडाना शोरूम से 1200 रुपये में दो जोड़ी जूते खरीदे थे। इन्हीं जूतों को अंदर से काटकर उसमें कलर स्प्रे रखी थी। इसके बाद संसद भवन के एंट्री की थी। रविवार शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तहकीकात करने जूते के शोरूम में भी गई थी।

 

लखनऊ ; दिल्ली पुलिस की टीम लखनऊ के आलमबाग बाजार में पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही यहां अफरा-तफरी मच गई। टीम उस सडाना शोरूम में पहुंची, जहां से सागर ने जूते खरीदे थे। इस दौरान टीम ने सडाना शोरूम के मालिक से भी पूछताछ की। साथ ही शोरूम में सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली। जिससे सागर के जूते खरीदने की फुटेज मिले सकें। अगर यह फुटेज मिला तो दिल्ली पुलिस उसे सबूत के तौर पर विवेचना में शामिल करेगी।

आपको बता दें कि संसद की सुरक्षा भेदने के आरोपी सागर शर्मा ने राजधानी के आलमबाग स्थित सडाना शोरूम से 1200 रुपये में दो जोड़ी जूते खरीदे थे। इन्हीं जूतों को अंदर से काटकर उसमें कलर स्प्रे रखी थी। इसके बाद संसद भवन के एंट्री की थी। रविवार शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तहकीकात करने जूते के शोरूम में भी गई थी।
शोरूम मालिक से पूछताछ के साथ ही वहां का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) कब्जे में लिया गया है। इसके अलावा टीम ने सागर के परिजनों से लंबी पूछताछ की। फिर उसके पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई। शोरूम मालिक से पूछताछ के साथ ही वहां का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) कब्जे में लिया गया है। इसके अलावा टीम ने सागर के परिजनों से लंबी पूछताछ की। फिर उसके पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई।संसद की सुरक्षा में सेंधमारी कर वहां कलर स्प्रे छोड़ने वालों में आलमबाग के रामनगर निवासी सागर शर्मा भी शामिल था। वह मौके से ही पकड़ा गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम मामले की तफ्तीश के लिए रविवार शाम करीब साढे़ पांच बजे आलमबाग के सडाना शोरूम पर पहुंची।

शोरूम मालिक दीपक उर्फ दीपू सडाना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सागर से बात कराई। दीपक ने सागर को पहचानने से इनकार कर दिया। मगर सागर ने जानकारी देकर जूतों की तस्दीक कराई। सागर ने बताया कि उसने लांसर कंपनी के आठ नंबर के दो जोड़ी जूते वहां से खरीदे थे। जिनकी एमआरपी 699 प्रति जोड़ी थी। डिस्काउंट के बाद 600-600 रुपये में दोनों जोड़ी जूते लिए थे। वारदात के दौरान जब सागर पकड़ा गया था तो यही जूते पहने था। शोरूम में छानबीन करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम शाम करीब छह बजे सागर के घर पहुंची। टीम ने सागर की मां रानी, पिता रोशनलाल व बहन से लंबी पूछताछ की। सागर के कमरे को खंगाला। इस दौरान पुलिस अफसरों ने सागर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लिया। परिजनों से उसकी बात भी कराई। कई किताबों व दस्तावेजों के बारे में पूछा। सागर ने सभी चीजों की तस्दीक कराई। सूत्रों के मुताबिक टीम ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। सागर के घर में तकरीबन 40 मिनट तक पुलिस टीम रही।

फुटेज जुटाने का प्रयास
शोरूम मालिक दीपक सडाना ने कहा कि रोजाना सैकड़ों ग्राहक आते हैं, ऐसे में किसी एक की पहचान करना संभव नहीं है। शायद उसने बिल नहीं लिया हो। अगर बिल होता तो काफी चीजें और साफ हो जातीं। शोरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लिहाजा दिल्ली पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले लिया है। जिससे सागर के जूते खरीदने की फुटेज जुटाई जाएगी। अगर ये फुटेज मिला तो दिल्ली पुलिस उसे साक्ष्य के तौर पर विवेचना में शामिल करेगी।

व्यापारियों में मचा हड़कंप, जानकारी हुई तब हुए शांत
दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर आलमबाग बाजार में भीड़ जमा हो गई। कई व्यापारी नेता पहुंच गए। मगर जब उन्हें पता चला कि संसद में हुई वारदात के सिलसिले में दिल्ली पुलिस तफ्तीश करने आई है तो वे शांत हो गए। व्यापारी नेताओं ने अन्य लोगों को भी समझाया। उधर रविवार को सुबह से ही दिल्ली पुलिस की टीम के आने की चर्चा थी, लिहाजा मोहल्ले में पूरे दिन लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *