कोरोना से 4 साल बाधित होने के बाद IPL होम-एंड-अवे प्रारूप में वापस आ गया है ऐसे में बीसीसीआई इसे खास बनाना चाहता है। इस सीजन को खास बनाने के लिए बीसीसीआई एक बार फिर से आईपीएल की भव्य ओपेनिंग सेरेमनी कार्यक्रम को आयोजित करने की योजना बना रहा है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में हर एक सीजन की शुरुआत फिल्मी सितारों से सजी ओपेनिंग सेरेमनी के साथ होती रही है, लेकिन कोरोना संकट के कारण 2018 के बाद से ओपेनिंग सेरेमनी को बीसीसीआई ने स्थगित कर दिया था। ओपेनिंग सेरेमेनी के स्थगित होने के कारण आईपीएल की शुरुआत फीकी लगने लगी थी। कोरोना से 4 साल बाधित होने के बाद IPL होम-एंड-अवे प्रारूप में वापस आ गया है, ऐसे में बीसीसीआई इसे खास बनाना चाहता है। इस सीजन को खास बनाने के लिए बीसीसीआई एक बार फिर से आईपीएल की भव्य ओपेनिंग सेरेमनी कार्यक्रम को आयोजित करने की योजना बना रहा है।
ट्विटर हैंडर पर की गई पुष्टिआईपीएल के ट्विटर हैंडल पर अब इसकी पुष्टि कर दी गई है। आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया गया है कि तमन्ना भाटिया आगामी 31 मार्च को होने वाले पहले मैच से पहले आयोजित किए जाने वाले ओपेनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।