जुलूस मार्गों की बिजली सप्लाई को किया चेक,चौबीसों घंटे ड्यूटी को अंजाम दे रहे है अवर अभियन्ता
संविदाकर्मी राशिद मिर्ज़ा भी देर रात तक साइड का दौरा करके उत्तम बिजली सेवा प्रदान करने में सहयोग कर रहे है।
लखनऊ। आवाज़ — ए — लखनऊ ! पुराने लखनऊ में 21वी रमज़ान को निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूस के मद्देनज़र मंगलवार को नूरबाड़ी के अवर अभियन्ता राजेश कुमार ने अपनी बिजली टीम के साथ जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। जिन-जिन मार्गो पर वायर लटके थे उन्हें दुरुस्त कराया।साथ ही मरम्मत कार्य कराते हुए ट्रांसफार्मर को भी जांचा वा परखा।
नूरबाड़ी की बिजली टीम ने अवर अभियन्ता के कुशल निर्देशन में सबसे पहले तोप दरवाज़ा से कूड़ाघर तक मार्गो में लटके वायर को ठीक कराते हुए कटे फ़टे तार को बदला और बिजली सप्लाई चेक किया। इसके बाद घंटाबेग गढ़ैय्या, आबुदाना कैंटीन से काज़मैन रोड, कटरा चौराहा, पकरिया, मंसूरनगर से सीएमएस स्कूल तक बिजली सप्लाई को जांचा साथ ही वायर को दुरुस्त कराया।
बताते चलें पिछले तीन दिनों से अवर अभियन्ता राजेश कुमार नूरबाड़ी कार्यालय में ही रुक कर चौबीस घण्टे की ड्यूटी कर रहे है।इतना ही नही उनके साथ मेहनती संविदाकर्मी राशिद मिर्ज़ा भी देर रात तक साइड का दौरा करके उत्तम बिजली सेवा प्रदान करने में सहयोग कर रहे है।सनद रहे अभी हाल ही में हड़ताल के दौरान भी नूरबाड़ी की बिजली सेवा उत्तम रही थी।इसी क्रम में पप्पू,सावेश, सलमान,फरीद, हैदर,मज़ाहिर,कल्लू,रिज़वान,अंशु, बजरंगज आदि भी अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी बरत रहे है।