पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक 2 दिन बाद 41 साल के हो जाएंगे लेकिन 40 साल पार होने के बावजूद वह पाकिस्तान की टी-20 टीम में वापसी की उम्मीदें लगाए बैठे है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक 2 दिन बाद 41 साल के हो जाएंगे, लेकिन 40 साल पार होने के बावजूद वह पाकिस्तान की टी-20 टीम में वापसी की उम्मीदें लगाए बैठे है।
जी हां, उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस की बात कहीं है। उनका मानना है कि पाकिस्तान टीम के लिए वह अभी कई सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका अभी कोई विचार नहीं है। हालांकि, टेस्ट और वनडे से शोएब पहले ही रिटायरमेंट ले चुके है।
शोएब मलिक ने पाकिस्तान टी-20 टीम में वापसी की भरी हुंकार
बता दें कि शोएब मलिक साल 2021 से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे है। उन्होंने आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम में पर्याप्त मौके नहीं मिले है। शोएब काफी टी-20 लीग खेल रहे हैं, जिनमें उनको काफी सफलता मिल रही है। ऐसे में उन्हें लगता है कि टी-20 टीम में उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है।