सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का हुआ आगमन उन्होंने पासी समाज को एकजुट होने की बात कही वहीं पर पासी समाज की ऐतिहासिक धरोहर को जर्जर देख उन्होंने अपनी विधायक निधि से 10लाख रु लाइब्रेरी बनाने व निजी पूजी से 2लाख लाइट,पंखा,मेंटेंस में देने का किया ऐलान।
आवाज -ए-लखनऊ ; लखनऊ — आशियाना सरोजनी नगर में प्रचलित ऐतिहासिक पासी किला सौर्य-शिरोमणि महाराजा बिजली पासी के राज्यरोहण कार्यक्रम बहुजन क्रांति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्यवर डॉक्टर मोहन लाल पासी के द्वारा किया गया भव्य आयोजन जिस के मुख्य अतिथि भारत सरकार व पासी समाज का सर ऊंचा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री मननीय कौशल किशोर को फूलों की माला पहनाकर बहुजन क्रांति संघ के अध्यक्ष ने किया जोरदार स्वागत बताते चलें कि कार्यक्रम के मध्य सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का हुआ आगमन उन्होंने पासी समाज को एकजुट होने की बात कही वहीं पर पासी समाज की ऐतिहासिक धरोहर को जर्जर देख उन्होंने अपनी विधायक निधि से 10लाख रु लाइब्रेरी बनाने व निजी पूजी से 2लाख लाइट,पंखा,मेंटेंस में देने का किया ऐलान।
जिससे कि यह बिजली पासी का किला एक पर्यटन के रूप में देखा जा सके लखनऊ का एक अच्छा पैर्यटन बनाया जा सके वहीं पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने आए हुए अतिथियों को पासी समाज के महानायक के जीवन संघर्ष से अवगत कराया व नशा मुक्ति का संदेश देते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यों का उल्लेख किया कहा बाबा साहब की विचारधारा व महापुरुषों के कारवां को बढ़ाने वाली कोई पार्टी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास हमें जातियों को भूल कर एक मंच पर आने की जरूरत है हर समाज के लिए हर एक दशा में सहयोग करने की जरूरत है।