4 नवंबर को मिलेगी वीसी केयर फंड की सौगात, 52 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

लखनऊ विश्वविद्यालय में वीसी केयर फंड का इंतजार कर रहे जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को चार नवंबर को वीसी केयर फंड के जरिये आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है।

 

लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को अब वीसी केयर फंड की सुविधा पाने का इंतजार अब खत्म हो गया। चयनित छात्र-छात्राओं को चार नवंबर को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय इस फंड से 11-11 हजार रुपये का चेक सौंपेंगे। यह पैसा विद्यार्थियों के खाते में तुरंत आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

 

लवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने पहली बार वीसी केयर फंड की शुरुआत की है। इस फंड के माध्यम से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों की मदद का प्राविधान किया गया है। पहले चरण में इसके लिए 18 अप्रैल से 25 मई तक आवेदन लिए गए थे। हालांकि इस बार समाज कल्याण विभाग ने बहुत से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति न मिलने की वजह से उन्होंने भी इसमें मदद के लिए आवेदन कर दिया था, जिसकी वजह से आवेदन की संख्या 500 से ऊपर पहुंच गई। यही वजह है कि विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं उनकी टीम को वीसी केयर फंड से आर्थिक मदद देने के लिए चयन में काफी समय लग गया।

 

पहली सूची में 52 छात्र-छात्राओं के नामः विश्वविद्यालय ने वीसी केयर फंड के लिए पहले चरण में 52 छात्र-छात्राओं के नाम फाइनल किए हैं। इनमें उन छात्र-छात्रओं को वरीयता दी गई है, जिन्होने हाल ही में किसी कारण अपने माता या पिता को खोया था। या अत्यधिक बीमार होने की वजह से फीस जमा करने का संकट उत्पन्न हो गया था। इसमें बीए एलएलबी, पीएचडी, एमएड, एलएलएम, बीए, बीटेक, बीसीए, बीकाम, एमएससी, एमबीए, बीफार्मा सहित विभिन्न कोर्स में पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं।

ये हैं चयनित छात्र-छात्राः सुंदरराम, तहसीन, संजीव कुमार गुप्ता, अमृतेश कुमार गुप्ता, मोहित वर्मा, अमन कुमार, आशीष पाल, मोहिनी यादव, रजनीत सिंह, प्रभुता शर्मा, पार्थ पांडेय, राज सिंह, प्रभा मिश्रा, प्रतीक गौतम, अभिषेक कुमार, अशंकुर उपाध्याय, हिमांशु यादव, सौम्या सिंह, यशी पांडेय, दिव्यांशु तिवारी, चांदनी सिंह, गार्गी पांडेय, रिया वर्मा, अंकित पांडेय, निधि सिंह, संध्या त्रिपाठी, अभिनव पाल, आफरीन बानो, पूजा त्रिपाठी, अंजनी सोनी, ईशांत वर्मा, सौम्या सिंह, सचिन उपाध्याय, संजू यादव, सादा नफीस सिद्दीकी, रमन सविता, अभिजीत वर्मा, रितु राज अवस्थी, विमल त्रिवेदी, शिवम टंडन, आयुष दूबे, विजय बहादुर सरोज, अभय प्रताप सिंह, मानस खरे, शोएब अहमद, ईशा जयसवाल, प्रियांशू वर्मा, सुमित गुप्ता, नवजीवन कुमार नाग, प्रिंस कुमार, उमेश कुमार, प्रणब पौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *