4000 रुपये नीचे आ गई हैं सोने की कीमतें, दिवाली से पहले करनी है खरीदारी तो कर लें तैयारी

दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में वृद्धि कर रहे हैं ऐसे में सोना कमजोर रहेगा। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत इस हफ्ते 10 ग्राम के लिए 48800 रुपये से 50600 रुपये तक हो सकती है।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क ।  सोने की कीमत को लेकर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। ऐसे में धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने वालों की पौ-बारह है। वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में तेजी ने सोने की कीमतों को दबाव में रखा है। इन दिनों सोने की कीमतें 50,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रही हैं। ऐसे में क्या दिवाली से पहले खरीदारी करने का ये सही समय है? आइए जानते हैं क्या कहती हैं नई दरें।

बाजार के जानकारों का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट ने वैश्विक बाजार में भारतीय रुपये के नीचे जाने के रुख को फॉलो नहीं किया है। 19 अक्टूबर, 2022 को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 83 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। आमतौर पर होता यह है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपया घरेलू बाजार में सोने के दाम बढ़ा देता है।

4000 रुपये नीचे आ चुका है सोने का दामToday Gold Silver Rates: सोने की कीमतों में इस साल के उच्चतम स्तर से 4,000 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। ऐसे में अगर आम आदमी की जेब को देखें तो दिवाली से पहले खरीदारी करने का यह सही समय है। सोने (24 कैरेट) की कीमतों में लगभग 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इस साल 18 अप्रैल को सोने की कीमत 54,380 रुपये प्रति दस ग्राम थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित दरों के अनुसार बुधवार को 24 कैरेट सोना 50,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। इस लिहाज से देखें तो सोने का रेट इस साल अब तक लगभग चार हजार रुपये नीचे आ चुका है।

और नीचे आ सकती है सोने की कीमतसोने की कीमतें इस साल की शुरुआत में अपने उच्चतम स्तर से गिरकर इस सप्ताह लगभग 50,000 रुपये के स्तर पर आ गई हैं। लिहाजा, त्योहारी सीजन से पहले निवेशक इस कम कीमत का फायदा उठा सकते हैं।

jagran

क्या है आज का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 50,730 पर है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 50,560 पर बिक रहा है।
  • लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 50,730 रुपये है।
  • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 50,730 रुपये में बिक रहा है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 50,590 रुपये है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम 50,620 रुपये का है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 50,560 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *