48 घंटे तक भीषण गर्मी के बाद बारिश की संभावना, फिर आएगा मानसून

मेरठ समेत पूरे वेस्‍ट यूपी में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। अनुमान है कि 48 घंटे के भीषण गर्मी के बाद बारिश होने वाली है। पहले हल्‍की बैछार के साथ बारिश शुरू होगी जो धीरे-धीरे तेज बारिश में बदल जाएगी और झमाझम बारिश होगी।

 

मेरठ, मेरठ समेत पूरे वेस्‍ट यूपी में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। अनुमान है कि 48 घंटे के भीषण गर्मी के बाद बारिश होने वाली है। पहले हल्‍की बैछार के साथ बारिश शुरू होगी, जो धीरे-धीरे तेज बारिश में बदल जाएगी और झमाझम बारिश होने की उम्‍मीद है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। आसमान में बादलों के छाने से धूप से भी राहत रहेगी। वहीं फसलों को भी लाभ होगा।

पूर्वी यूपी में हुई झमाझम बारिश के बाद भी मेरठ व वेस्‍ट यूपी के जिलों को बारिश का इंतजार करना पड़ा है। भीषण गर्मी ने यहां लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। हर दिन यहां 40 से उपर या इसके आसपास के तापमान ने परेशान किया है। 18 दिनों से पड़ी भीषण गर्मी से लोगों को अब रा‍हत मिलने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आठ जुलाई से बारिश शुरू होने वाली है। जो आठ और नौ जुलाई को ऐसे ही पड़ती रहेगी। लेकिन 9 जुलाई के बाद तेज बारिश के साथ मानसून लौट सकता है। जिसके बाद लोगों को बर्षा के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्‍न दबाव

मौसम से पहले ही मानसून आने की बड़ी वजह बंगाल की खाड़ी में निम्‍न दबाव बनना हुआ था। अब यह एक बार फिर एक्टिव होने जा रहा है, जिसके बनने से मौसम में तेजी के साथ पूरे भारत में बदलाव होगा। तेज बारिश व हवाओं के चलने की संभावना होगी।

मेरठ और आसपास के जिलों का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार मेरठ का तापमान सोमवार को 38 डिग्री अधिकत्‍म व 25.7 न्‍यूनतम रिकार्ड किया गया। वहीं सहारनपुर में 38 व 26 रिकार्ड किया गया। इसी तरह मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर व शामली में भी तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार के अपेक्षा तापमान में गिरावट आई है। आज शाम को हल्‍की ठंडी हवा चलने की उम्‍मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *