मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में महज 132 रन ही बनाई। जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 141 रन पर ढेर हो गई। टीम ने पहली पारी के आधार पर 9 रन की मामूली बढ़त हासिल की।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही तीन टेस्ट मैच के पहले मैच में पहली पारी में 9 रन की मामूली बढ़त बनाई। मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में महज 132 रन ही बनाई। जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 141 रन पर ढेर हो गई। टीम ने पहली पारी के आधार पर 9 रन की मामूली बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड के टिम साउदी 4 जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया।
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में छोटे स्कोर पर सिमट ने के बाद जोरदार वापसी की। पहले दिन के खेल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे मैथ्यू पाट्स ने चार विकेट चटकाए जबकि अनुभवी जेम्स एंडरसन ने भी इतने ही बल्लेबाजों को आउट किया। कीवी टीम के टाप चार बल्लेबाज टाम लेथम और विल यंग 1-1 रन बनाकर आउट हुए, कप्तान केन ने 2 रन बनाए तो डेवोन कान्वे 3 रन के आंकड़े तक ही पहुंच पाए। कालिन डि ग्रांडहोम ने सबसे ज्यादा 43 रन की नाबाद पारी खेली।
इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज सस्ते में निपटे
टीम ने शुरुआत सधी हुई की थी और पहले विकेट के लिए जैक क्राउले और एलेक्स लीज ने 59 नर जोड़े। 75 रन के स्कोर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ओली पोप 7 रन पर आउट हुए। जब टीम का स्कोर 92 रन था जब पूर्व कप्तान जो रूट आउट हुए। यहां से इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ाई और देखते देखते स्कोर 7 विकेट पर 100 रन हो गया। बल्लेबाजी के लिए उतरे 8 खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी ने 14 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि बोल्ट ने 13.5 ओवर में 21 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।