5 साल पहले बेन स्टोक्स को लेकर धौनी की भविष्यवाणी, अब सच साबित हुई

बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के नए कप्तान बन गए हैं। उन्हें जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद ये जिम्मेदारी दी गई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि 5 साल पहले ही धौनी ने कह दिया था कि उनमें कप्तान बनने की प्रतिभा है।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दो हफ्तों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार इंग्लैंड को अपना नया टेस्ट कप्तान मिल गया। इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से बेन स्टोक्स को इस विपरीत परिस्थिति में टीम की कमान सौंपी गई। वे इंग्लैंड के 81वें कप्तान बन गए। कप्तान चुने जाने के बाद बेन स्टोक्स ने सबका शुक्रिया कहा और इस सम्मान के लिए इंग्लैंड क्रिकेट का धन्यवाद किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टोक्स की प्रतिभा को आज से 5 साल पहले वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर धौनी ने नोटिस किया था।

2017 में धौनी और बेन स्टोक्स आइपीएल की नई टीम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे। उस दौरान धौनी ने स्टोक्स को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने उस वक्त कहा था कि “वे अभी भले ही महान खिलाड़ी न हो लेकिन 10 सालों के अंदर वे न केवल अच्छे क्रिकेटर होंगे बल्कि अपने देश का नेतृत्व भी करेंगे। मुझे उनमें लीडर दिखता है”

धौनी की इस भविष्यवाणी के ठीक 5 साल बाद वो मौका आया जब जो रूट ने टीम की कप्तानी छोड़ी और बेन स्टोक्स को नया कप्तान चुना गया। आपको बता दें कि रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के बाद बीते 15 अप्रैल को कप्तानी छोड़ दी थी। 5 साल तक इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने वाले रूट की गिनती इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से होती है। 5 साल के दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में 64 टेस्ट मैच खेले और 27 मैचों में टीम को जीत दिलाई। हालांकि 26 टेस्ट मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

बीते कुछ महीनों से टीम बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले 17 टेस्ट मैचों में टीम को केवल एक मैच में जीत मिली है। इंग्लैंड क्रिकेट में ऐसा पहला मौका है जब टीम इतने खराब दौर से गुजर रही है। स्टोक्स के सामने टीम को इस स्थिति से बाहर निकालने की बड़ी चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *